‘शार्क टैंक इंडिया’ सीजन 4 की शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन के पहले एपिसोड में शार्क टैंक इंडिया के सबसे अनुभवी शार्क अनुपम मित्तल अपनी बेटी के लिए एक मेकअप ब्रैंड में करोड़ो रुपये निवेश करने के लिए तैयार हो गए. पर डील नहीं हो पाई.
सोनी लिव पर बिजनेस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ के सीजन 4 की शुरुआत हो चुकी है. इस मशहूर शो के सबसे पहले एपिसोड में कोई भी नया शार्क नहीं नजर आया. पीयूष बंसल, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, नमिता थापर और अमन गुप्ता के साथ शुरू हुए इस एपिसोड में सबसे पहले एक मेकअप ब्रैंड की डील पेश हुई और इस ब्रैंड से अनुपम, नमिता, अमन और पीयूष ये 4 शार्क इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने सीईओ करिश्मा केवलरामानी को करोड़ों रुपये का ऑफर दे डाला. इन चार शार्क्स में से अनुपम मित्तल का कहना था कि वो अपनी बेटी के लिए ये डील करना चाहते हैं. अनुपम मित्तल की बेटी महज 11 साल की है.
जब करिश्मा केवलरामानी अपने मेकअप ब्रैंड को लेकर शार्क टैंक इंडिया में आईं. तब उन्होंने कहा कि हमारा ये ब्रैंड ‘ऑल इन्क्लुजिव’ ब्रैंड है. यानी ये ब्रैंड हमारे देश के हर रंग की महिलाओं के लिए मेकअप प्रोडक्ट बनाता है. स्मॉल, मीडियम, लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज सभी साइज के मॉडल हमारे प्रोजेक्ट को प्रमोट कर रहे हैं. हमारे प्रोडक्ट को प्रमोट करने वाले मॉडल के चेहरों को न तो हम गोरा बनाते हैं, न ही मॉडल के चेहरों के पिम्पल हटाते हैं. इस सब के पीछे हमारा सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि किसी को खुद को लेकर कम महसूस न हो.
करिश्मा ने रिजेक्ट की अनुपम मित्तल की ऑफर
अनुपम मित्तल को करिश्मा का ये कॉन्सेप्ट बेहद पसंद आया. उन्होंने कहा कि मैंने मेरी बेटी को देखा है कि उसके पास तीन गुड़िया हैं. उन सभी का रंग व्हाइट है और आंखें नीली. यानी बचपन से ही बच्चे को ये बताया जा रहा है कि गोरा रंग, नीली आंखें यही खूबसूरती के पैरामीटर होते हैं और ये नजरिया बदलना चाहिए. आपकी ‘ऑल इन्क्लुजिविटी’ की सोच मुझे पसंद आई और अपनी बेटी के लिए आपके ब्रैंड में निवेश करना चाहता हूं. मैं आपको 1.25 करोड़ 3 परसेंट की इक्विटी के लिए ऑफर करता हूं (लगभग 41 करोड़ का इवैलुएशन). हालांकि अनुपम मित्तल की इस ऑफर के बावजूद करिश्मा ने उन्हें रिजेक्ट करते हुए 2 परसेंट की इक्विटी पर अमन गुप्ता और नमिता थापर के साथ डील साइन की.
11 साल की हैं अनुपम मित्तल की बेटी
‘शार्क’ अनुपम मित्तल ने बिग बॉस फेम मॉडल आंचल कुमार से जयपुर में शादी की थी. उनकी बेटी एलिसा मित्तल का जन्म साल 2013 में हुआ. फिलहाल वो 11 साल की है. ‘शार्क टैंक’ जैसे शो में बहुत कम बार ऐसा हुआ है कि जब शार्क ने इमोशंस को मद्देनजर रखते हुए पिचर को बिजनेस डील ऑफर की हो, और अनुपम मित्तल का ये ऑफर उन्हीं चंद ऑफर में से एक था.