अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के दूसरे लीड हीरो हैं वीर पहाड़िया. उन्होंने ‘स्काई फोर्स’ के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अपना दमदार डेब्यू किया है. अपनी एक्टिंग से वीर ऑडियंस को प्रभावित कर रहे हैं. सिर्फ अक्षय कुमार ने ही नहीं बल्कि सलमान खान ने भी उनकी खूब तारीफ की है.
साल 2025 की अक्षय कुमार की पहली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ थिएटर में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. दरअसल ‘स्काई फोर्स’ में वीर स्क्वाड्रन लीडर टी. कृष्णा “टैबी” विजया का किरदार निभा रहे हैं. उनका ये किरदार एयर फोर्स के रियल लाइफ हीरो स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या से प्रेरित है. अक्षय कुमार जैसे मंझे हुए एक्टर के साथ काम करना वीर के लिए आसान नहीं था. लेकिन वीर ने अपना होमवर्क अच्छे से पूरा करके ही बॉलीवुड में एंट्री की है.
‘स्काई फोर्स’ में वीर का किरदार बड़ा ही चैलेंजिंग है. वो इस फिल्म में एक ऐसे सिपाही का किरदार निभा रहा है, जो देश के लिए जान देने को खुद का सम्मान मानता है. सिर पर कफन बांध घर से चल पड़े इस अफसर के किरदार के कई पहलू हमें इस फिल्म में नजर आते हैं. एक तरफ वो अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता है, तो दूसरी तरफ उसके दिल में अपने सीनियर (अक्षय कुमार) के लिए भी बहुत सम्मान है, लेकिन जब बात देश की हो, तो वो इन दोनों की मर्जी के खिलाफ जाने के लिए भी तैयार रहता है. अपनी बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन से वीर पहाड़िया बड़े ही ईमानदारी से अपना किरदार ऑडियंस के सामने पेश करते हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी भी अच्छी है. अगर वो इसी रास्ते पर चल पड़े तो उनका फ्यूचर ब्राइट है.
थिएटर की पढाई कर चुके हैं वीर
पढ़ाई की बात करें तो वीर पहाड़िया ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. अपनी शुरुआती पढाई पूरी करने के बाद वीर ने लंदन की रीजेंट यूनिवर्सिटी से ग्लोबल फाइनेंशियल मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की. एक्टिंग में आने से पहले वीर ने अमेरिका में थिएटर की पढ़ाई की और फिर पूरी तैयारी के साथ उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्मों के लिए ऑडिशन देते समय जब वीर को मैडॉक के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने देखा, तब वो उनसे प्रभावित हुए और उन्होंने वीर को उनके करियर की पहली फिल्म ऑफर की.
पॉलिटिक्स से है तगड़ा कनेक्शन
वीर पहाड़िया मशहूर बिजनेस संजय पहाड़िया और स्मृति संजय शिंदे के बड़े बेटे हैं. उनके दादा सुशील कुमार शिंदे हैं जो कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं और उनकी मौसी प्रणीति शिंदे भी महाराष्ट्र के पॉलिटिक्स में बहुत एक्टिव हैं. वीर का नाम सारा अली खान से भी जोड़ा गया था, जो डेब्यू फिल्म में उनकी ऑनस्क्रीन बीवी का किरदार निभा रही हैं.