श्रीजिता डे एक बार फिर दुल्हन बनने जा रही हैं और अब उनकी मेहंदी सेरेमनी भी हो गई है। जिसके लिए वह बड़े स्टाइलिश रूप से तैयार हुईं। जिसमें उनका अपने पति माइकल के साथ अंदाज बेहद शानदार लगा, तो अब गोवा में उनकी वेडिंग पर सबकी नजरें बनी हुई हैं।
शादियों का सीजन शुरू होते ही मनोरंजन जगत में भी शहनाइयां बजने लगी हैं। टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रीजिता डे दूसरी बार दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं। हसीना ने जुलाई, 2023 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम पेप से शादी रचाई थी, तो अब 16 महीने वे फिर शादी करेंगे। पहले कपल ने अपने परिवारों की मौजूदगी में वाइट वेडिंग की थी, तो इस बार वे बंगाली रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधेंगे।

ऐसे में अब उनकी शादी की रस्में शुरू हो गई हैं और जब से उनकी मेहंदी के फोटोज सामने आए हैं, वे सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। जिसमें हसीना छोटा- सा ब्लाउज और स्कर्ट पहन अपने पति के बाहों में नजर आ रही हैं। जहां कपल का अंदाज काफी स्टनिंग लगा।
अपनी मेहंदी के लिए श्रीजिता ने डिजाइनर पूजा राजपाल जग्गी की आउटफिट को चुना। उन्होंने गोल्डन सीक्वन ब्लाउज के साथ गोल्डन ड्रेप स्कर्ट पेयर की। जिसके फ्रंट में दी गई प्लीट्स धोती जैसा लुक दे रही हैं। वहीं, इस पर मल्टी कलर प्रिंट हो रखा है, जो काफी शानदार और मेहंदी के लिए कुछ अलग हटके लगा।
