Site icon News Inc India

‘पुष्पा 2’ से 39 गुना कम रही ‘बेबी जॉन’ की तीसरे दिन की कमाई

Box Office Collection : वरुण धवन और कीर्ति सुरेश स्टारर ‘बेबी जॉन’ की कमाई गुजरते दिनों के साथ-साथ फैन्स को निराश करती हुई नजर आ रही है. फिल्म की रिलीज के 3 दिन पूरे हो गए हैं और कमाई में खास उछाल नहीं आया है. ‘पुष्पा 2’ के मुकाबले तीसरे दिन ‘बेबी जॉन’ ने 39 गुना कम कमाई की है.

बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के बीच की जंग देखना दर्शकों के लिए काफी मजेदार होता है. 25 दिसंबर को वरुण धवन स्टारर ‘बेबी जॉन’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है. इस फिल्म से जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी, उस तरह की कमाई ये पिक्चर कर नहीं पा रही है. वरुण धवन ने अपने 12 साल के अब तक के करियर में एक भी सुपरहिट फिल्म नहीं दी है. ऐसे में उम्मीद थी कि वरुण की ‘बेबी जॉन’ उनके लिए लकी साबित होगी. लेकिन ‘बेबी जॉन’ के तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आने के बाद फैन्स काफी निराश हो गए हैं. ‘बेबी जॉन’ तीसरे दिन की कमाई के मामले में ‘पुष्पा 2’ की तीसरे दिन की कमाई से करीब 39 गुना पीछे छूट गई है.

एक तरफ ‘पुष्पा 2’ की रिलीज का आज 24वां दिन है. फिल्म ने दुनिया भर में 1700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं वरुण धवन का फुल साउथ स्टाइल भी उनके खास काम नहीं आया है. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो रिलीज के तीसरे दिन ‘बेबी जॉन’ ने बॉक्स ऑफिस पर महज 3.65 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि ये आंकड़े शुरुआती हैं, इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है. वहीं दूसरी तरफ ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज तीसरे दिन 119 करोड़ की कमाई की थी और अब रिलीज के 23वें दिन भी ‘बेबी जॉन’ से ज्यादा कमाई की है. ‘पुष्पा 2’ ने 23वें दिन 8.75 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो वरुण धवन की फिल्म से 2 गुना ज्यादा है.

‘पुष्पा 2’ की नजर ‘बाहबुली 2’ पर
‘पुष्पा 2’ की नजर अब ‘बाहबुली 2’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर जा टिकी है. प्रभास की ‘बाहबुली 2’ ने दुनिया भर में 1788 करोड़ के करीब कारोबार किया था. वहीं ‘पुष्पा 2’ भी 1700 करोड़ के कल्ब में एंट्री कर चुकी है. अगर इसी तरह से ‘पुष्पा 2’ कमाई करती रही, तो जल्द ही प्रभास का ये रिकॉर्ड टूट जाएगा. वहीं ‘बेबी जॉन’ की कमाई के आंकड़े देखने के बाद मेकर्स की उम्मीदें टूटी हुई नजर आ रही हैं.

सलमान का कैमियो नहीं आया काम
‘बेबी जॉन’ को एआर मुरुगदास ने प्रोड्यूस किया है, उन्होंने इस फिल्म पर काफी ध्यान भी दिया है. इतना ही नहीं वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ को हिट बनाने के लिए मेकर्स ने तो सलमान खान का स्पेशल कैमियो भी एड किया था. लेकिन दर्शकों को सलमान खान का काम तो पसंद आया, लेकिन फिल्म उनका दिल नहीं जीत पाई. हालांकि सलमान के कैमियो के चर्चे तो हर तरफ हो रहे हैं.

Exit mobile version