भारत के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज का रिश्ता तय हो गया है. यह जानकारी रिंकू के होने वाले ससुर और विधायक तूफानी सरोज ने दी. साथ ही उन्होंने दोनों की सगाई की खबरों को फेक बताया है.
भारत के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह को लेकर 17 जनवरी को खबरें आई थी कि उन्होंने समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से लखनऊ में सगाई कर ली है. दोनों की तस्वीरें भी वायरल हुई. हालांकि ये तस्वीरें फेक थी. रिंकू और प्रिया ने सगाई नहीं की है. इस बात की पुष्टि खुद प्रिया सरोज के विधायक पिता तूफानी सरोज ने कर दी है. हालांकि रिंकू और प्रिया सरोज का रिश्ता तय हो गया है. जल्द ही दोनों की सगाई होगी. यानि रिंकू सिंह के घर जल्द ही शहनाई भी बजने वाली है.
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज का रिश्ता हुआ तय
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज का रिश्ता तय हो गया है. एक न्यूज चैनल के मुताबिक, प्रिया के पिता और केराकत से विधायक तूफानी सरोज ने दोनों का रिश्ता पक्का होने की बात कबूली है. उन्होंने बताया कि रिंकू और प्रिया के रिश्ते को लेकर रिंकू के परिवार ने हमारे बड़े दामाद से बातचीत की थी. प्रिया के जीजा और तूफानी के बड़े दामाद अलीगढ़ में CJM के पद पर कार्यरत हैं. विधायक तूफानी सरोज के मुताबिक रिंकू और हमारे दोनों के ही परिवार वालों ने इस रिश्ते को मंजूरी दे दी है.
तूफानी सरोज ने अपनी बेटी प्रिया सरोज और रिंकू के रिश्ते पर मुहर लगा दी है. बेटी के लिए रिंकू का रिश्ता आने के बाद उन्होंने सोच विचार किया और फिर इसे हरी झंडी दे दी. विधायक ने भारतीय बल्लेबाज की तारीफ भी की और उन्हें एक अच्छा क्रिकेटर बताया. साथ ही कहा कि रिंकू और प्रिया एक दूसरे को पसंद करते हैं और दोनों ही इस रिश्ते के लिए तैयार हैं.
लखनऊ में होगी शादी-सगाई
68 वर्षीय तूफानी सरोज उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. वे पहले लोकसभा सांसद रह चुके हैं. और फिलहाल केराकत विधानसभा से विधायक हैं. वहीं उनकी 26 वर्षीय बेटी प्रिया उत्तर प्रदेश के मछली शहर से लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने 2024 का लोकसभा चुनाव जीता था. बताया जा रहा है कि रिंकू और प्रिया का रिश्ता संसद का बजट सत्र खत्म होने के बाद आगे बढ़ेगा. फिलहाल दोनों का रोका हुआ है. जल्द ही लखनऊ में सगाई और फिर विवाह समारोह भी लखनऊ में ही होगा. इसके बाद दो शहरों जौनपुर और अलीगढ़ में रिसेप्शन रखे जाएंगे. जिनमें क्रिकेट और राजनीति जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल होगी.