अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2’ से पहले जिस स्ट्रेटजी पर काम किया था, वो राम चरण नहीं कर पाए. यही वजह है कि ‘गेम चेंजर’ पहले ही दिन से पीछे छूटती दिख रही है. फिल्म की कहानी में कुछ नया नहीं है, पर यह एक अच्छी कहानी है. लेकिन अल्लू अर्जुन से ये एक चीज सीख लेते तो आसानी से बजट निकाल सकते थे.
राम चरण की ‘गेम चेंजर को रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं. फिल्म ने भारत से टोटल 89.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. पर जितनी कमाई की उम्मीद मेकर्स ने पहले वीकेंड की होगी, यह आंकड़ा शायद उसका आधा भी नहीं है. पर इसमें कोई अब कर भी क्या सकता है? राम चरण ने यह राह खुद चुनी है. ‘पुष्पा 2’ जिस वजह से अब भी कमाई कर रही है, राम चरण को भी वहीं स्ट्रेटजी अपनानी चाहिए थी. लेकिन उन्होंने उस रास्ते पर चलना सही नहीं समझा. पर डर ये है कि कहीं ये प्लान उनकी फिल्म को नुकसान न करा दे.
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनने के पीछे नॉर्थ इंडिया का बहुत बड़ा हाथ है. 39वें दिन का कलेक्शन देखा जाए, तो ‘पुष्पा 2’ का तमिल और तेलुगु कलेक्शन लगभग जीरो हो चुका है. लेकिन जहां से फिल्म अब भी कमा रही है, वो हिंदी भाषा ही है. अल्लू अर्जुन ये बात पहले से जानते थे कि साउथ फिल्मों का नॉर्थ इंडिया में कैसा क्रेज है. इसलिए उन्होंने अपने सभी प्लान और स्ट्रेटजी नॉर्थ इंडिया के हिसाब से ही बनाई, पर राम चरण इसमें चूक गए.
अल्लू अर्जुन से भी नहीं सीख पाए राम चरण
- टीजर एंड ट्रेलर: अल्लू अर्जुन नॉर्थ इंडिया की पावर जानते थे. यही वजह है कि वो ट्रेलर लॉन्च के लिए पटना गए. उसके साथ ही जितनी अहमियत तेलुगु ट्रेलर और गानों को मिली. बराबरी पर हिंदी को भी दी गई. मुंबई आकर अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. पर इस मामले में राम चरण चूक गए. न तो नॉर्थ इंडिया की तरफ कुछ खास ध्यान दिया गया. और न ही कुछ एक्स्ट्रा एफर्ट्स डाले गए.
- फिल्म की रिलीज: पिछले कुछ सालों में नॉर्थ इंडियन फैन्स के बीच साउथ स्टार्स का गजब का क्रेज देखा गया है. यह बात सुकुमार और अल्लू अर्जुन जानते थे. इसे सही तरह से भुनाया भी गया. यह बात हिंदी ऑडियंस भी जानती है. पहले दिन का इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन छोड़ दिया जाए, तो ‘पुष्पा 2’ ने हिंदी से ही सबसे ज्यादा कमाई की है. अब भी हिंदी से ही कमाई हो रही है. अगर हिंदी की कमाई को निकाल दिया जाए, तो फिल्म कहीं भी स्टैंड नहीं करती. इसी तरह अगर राम चरण भी नॉर्थ इंडिया की तरफ ध्यान देते, तो हिंदी कलेक्शन डबल हो सकता था, जो काफी फायदेमंद होता.
- अब होगा ज्यादा नुकसान: अल्लू अर्जुन ने नॉर्थ इंडिया ऑडियंस के लिए एकदम सही स्ट्रेटजी प्लान की थी. पर इसे लेकर राम चरण फेल हो गए. अब जो नुकसान होगा, वो तो होगा ही. पर 17 जनवरी को पुष्पा 2 का रीलोडेड वर्जन थिएटर में आ रहा है. इसके बाद फिल्म को ज्यादा नुकसान हो सकता है, जिसके चलते जो थोड़ी बहुत कमाई तेलुगु से भी हो रही है. उसमें और गिरावट आ जाएगी. अब भी नॉर्थ इंडिया में कुछ प्लान कर इस गलती को सुधारा जा सकता है.