Upcoming Bollywood Movies: सिनेमा प्रेमियों के लिए फरवरी का महीना खास रहने वाला है. इस महीने पांच हिंदी फिल्में थिएटर्स में रिलीज होने वाली हैं. खास बात ये है कि दो ऐसे स्टारकिड्स भी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जो पहली बार बड़े पर्दे दिखेंगे.
साल 2025 के पहले महीने में ‘आजाद’, ‘इमरजेंसी’ और ‘स्काई फोर्स’ जैसी कई फिल्में रिलीज हुईं. ‘आजाद’ के जरिए अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने डेब्यू किया है. फरवरी के महीने में बॉलीवुड की पांच हिंदी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. वहीं अमन और राशा की तरह दो और नए स्टारकिड्स पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं.
थिएटर में रिलीज होंगी ये 5 फिल्में
लवयापा- 7 फरवरी को सिनेमाघरों में ‘लवयापा’ नाम की एक फिल्म रिलीज हो रही है. इस फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर एक साथ नजर आने वाले हैं. ये दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं. ये दोनों की सिल्वर स्क्रीन की डेब्यू फिल्म है. देखना होगा कि पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाले ये दो सितारे कैसा कमाल दिखाते हैं. इससे पहले दोनों की नेटफ्लिक्स पर एक-एक फिल्म रिलीज हो चुकी है. जुनैद ‘महाराज’ नाम की फिल्म में दिखे थे और खुशी ‘द आर्चीज’ में नजर आई थीं.
बैडएस रविकुमार- सिंगर हिमेश रेशमिया भी एक फिल्म लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म का नाम है ‘बैडएस रविकुमार’. ये फिल्म भी 7 फरवरी को ही रिलीज हो रही है. ये एक एक्शन-म्यूजिकल फिल्म है, लेकिन आपको इसमें 80s का एक्शन देखने को मिलेगा. आज के समय में फनी अंदाज में पुराना एक्शन दिखाने और फनी गाने की वजह से इस फिल्म पर रिलीज से पहले काफी मीम्स बन रहे हैं.
छावा- ये फरवरी महीने की सबसे बड़ी फिल्म है. छत्रपति संभाजी महाराज पर बेस्ड इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में नजर आने वाले हैं. उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर आया, जिसमें विक्की काफी शानदार लगे हैं. ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है.
मेरे हस्बैंड की बीवी- इस लिस्ट में एक नाम अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ का भी है. मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 21 फरवरी को रिलीज हो रही है. जब ये फिल्म अनाउंस हुई थी तो अपने नाम को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रही थी.
इन गलियों में- इस लिस्ट में आखिरी नाम बॉलीवुड फिल्म ‘इन गलियों में’ का है. इस फिल्म में जावेद जाफरी और विवान शाह अहम किरदार में दिखने वाले हैं. फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.