बॉलीवुड में तमाम ऐसे डायरेक्टर्स हैं, जिन्होंने ढेरों सुपरहिट फिल्में दी हैं. इस वजह से इन डायरेक्टर्स को प्रोड्यूसर्सअच्छी-खासी फीस देते हैं. वहीं कुछ डायरेक्टर्स ऐसे भी हैं, जो खुद फिल्मों पर पैसा लगाते हैं. इसलिए वो अमीरी के मामले में काफी आगे हैं. चलिए आज बॉलीवुड के पांच सबसे अमीर डायरेक्टर्स के बारे में जानते हैं.
फिल्मों में हमेशा एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की चर्चा ज्यादा होती है. सितारों की लाइफस्टाइल, मूवीज और नेटवर्थ के बारे में फैंस हमेशा जानना चाहते हैं, इसलिए वो सब खूब लाइमलाइट में रहते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी फैन्स होते हैं, जो डायरेक्टर्स की लाइफ स्टाइल के बारे में जानना चाहते हैं. फिल्मों में काम करने वालों पर आपने कई बातें सुनी होंगी, लेकिन उन फिल्मों को बनाने वाले डायरेक्टर्स पर भी बात होनी चाहिए.
यूं तो कई ऐसे डायरेक्टर्स हैं, जो फिल्में बनाते हैं, लेकिन उन डायरेक्टर्स को टॉप पर रखा जाता है, जिनकी शायद ही कोई फिल्म फ्लॉप होती है. इसमें करण जौहर, राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली और कबीर खान जैसे नाम शामिल हैं. लेकिन क्या आप इन सबकी नेटवर्थ के बारे में जानते हैं?
कौन है सबसे अमीर बॉलीवुड डायरेक्टर?
बॉलीवुड सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री मानी जाती है, जहां हर साल करीब हजारों फिल्मों का निर्माण होता है. सभी फिल्में हिट नहीं होती, लेकिन अगर उन फिल्मों को कुछ खास डायरेक्टर ने बनाया है तो फ्लॉप भी बमुश्किल ही होती हैं. चलिए आज आपको बॉलीवुड के पांच सबसे अमीर डायरेक्टर्स के बारे में बताते हैं.
करण जौहर
प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर ने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘माई नेम इज खान’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘रॉकी-रानी की प्रेम कहानी’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. रिपोर्ट की मानें तो करण जौहर की नेटवर्थ 1500 करोड़ रुपये है.
राजकुमार हिरानी
‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘पीके’, ‘संजू’ और ‘डंकी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार राजकुमार हिरानी के पास 1300 करोड़ रुपये की दौलत है.
संजय लीला भंसाली
‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’, ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले संजय लीला भंसाली ने ‘हीरामंडी’ जैसी वेब सीरीज भी बनाई है. रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जाता है कि संजय लीला भंसाली के पास 940 करोड़ रुपये की दौलत है.
अनुराग कश्यप
‘देवडी’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘लस्ट स्टोरी’ जैसी फिल्में बनाने वाले अनुराग कश्यप काफी पॉपुलर डायरेक्टर हैं. दौलत के मामले में वो भी किसी से कम नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 850 करोड़ रुपये है.
मेघना गुलजार
‘राजी’, ‘छपाक’ और ‘सैम बहादुर’ जैसी बेहतरीन फिल्मों का डायरेक्शन करने वाली मेघना गुलजार अपनी फिल्मों की कहानी खुद लिखती हैं और अपने पिता गीतकार गुलजार से उसकी एडिटिंग कराती हैं. उनकी नेटवर्थ 830 करोड़ रुपये बताई जाती है.