छात्रा की आत्महत्या के बाद सामने आए सीसीटीवी में भी देखा जा सकता है कि छात्रा को कंप्यूटर लैब बैठा कर रखा गया था. निर्धारित फीस से अधिक पैसे वसूले जाने का आरोप परिजनों ने लगाया. उन्होंने कहा कि छात्र को फीस के लिए प्रताड़ित किया जाता था.
गुजरात के सूरत जिले के गोडादरा आदर्श पब्लिक स्कूल के छात्र की आत्महत्या के मामले में दिन-ब-दिन नए खुलासे हो रहे हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी की जांच टीम की रिपोर्ट से एक नया खुलासा हुआ है. स्कूल में निर्धारित राशि से अधिक फीस वसूले जाने का मामला सामने आया है. अप्रैल 2024 में शुल्क निर्धारण समिति ने आदेश दिया. वहीं छात्र के परिजनों ने निर्धारित फीस से अधिक पैसा वसूले जाने का आरोप लगाया है.
कक्षा 8 तक 15 हजार फीस का आदेश दिया गया. आदेश के बावजूद आदर्श पब्लिक स्कूल ने वसूली 17 हजार फीस की. फीस मामले में उत्पीड़न से परेशान होकर छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. आरोप था कि स्कूल की ओर से बकाया फीस चुकाने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था. जिसके चलते छात्र परेशान था.
फीस के लिए किया जाता था प्रताड़ित
छात्र के परिवार ने आरोप लगाया कि स्कूल अधिकारी बकाया फीस को लेकर छात्र को प्रताड़ित कर रहे थे. छात्रा को जानबूझकर अपमानित किया जा रहा था. क्लास रूम के बाहर खड़ा किया जाता था. छात्र के सुसाइड से पहले एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि छात्र को फीस के लिए क्लास से बाहर दूसरे कमरों में बैठाया जाता था और उसे प्रताड़ित किया जाता था.
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा
छात्रा की आत्महत्या के बाद सामने आए सीसीटीवी में भी देखा जा सकता है कि छात्रा को कंप्यूटर लैब बैठा कर रखा गया था. निर्धारित फीस से अधिक पैसे वसूले जाने का आरोप परिजनों ने लगाया. उन्होंने कहा कि छात्र को फीस के लिए प्रताड़ित किया जाता था, जिससे उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता था.
जांच में जुटी पुलिस टीम
जिला शिक्षा अधिकारी की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आदर्श पब्लिक स्कूल नाम का यह स्कूल एक बंगले में चल रहा था. स्कूल में प्रिंसिपल, फायर सेफ्टी सुविधा समेत कई लापरवाही सामने आई हैं. जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी जांच जारी है.