‘बुलबुल’, ‘कला’, ‘लैला मजनू’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकीं तृप्ति डिमरी को स्टारडम भले ही ‘एनिमल’ से मिला, लेकिन इन फिल्मों से उन्होंने दर्शकों के बीच खुदको एक सफल एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित किया.
(फोटो साभार-instagram@tripti_dimri)
एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में फिल्मों के मुश्किल सीन के बारे में बात करते हुए कहा कि एक फिल्म में रेप सीन शूट करना था जो बहुत ही ज्यादा मुश्किल था. उस सीन को शूट करने के दौरान वो डर से कांप उठती थी. (फोटो साभार-instagram@tripti_dimri)
तृप्ति डिमरी अपनी फिल्म ‘बुलबुल’ के बारे में बात कर रही थीं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी जिसे समीक्षकों और दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. रणवीर अल्लाहबादिया के शो में उन्होंने बताया कि वो सीन इतना इंटेंस था कि कट होते डायरेक्टर भी रोने लग जाती थीं. (फोटो साभार-instagram@tripti_dimri)
वो कहती हैं, ‘फिल्म का वो सीन जैसे ही कट होता था उनकी डायरेक्टर अन्विता दत्त गुप्तन उनके पास आकर उनसे माफी मांगती थीं. वो उनके पास बैठकर रोने लग जाती थीं. (फोटो साभार-instagram@tripti_dimri)
एक्ट्रेस कहती हैं, ‘रेप सीन्स बहुत इंटेंस थे. बात करते हुए लगता है कि वो सीन नॉर्मल होंगे, लेकिन ऐसा होता नहीं है. जब आप सीन शूट कर रहे होते हो, तो अलग लेवल का डर लगता है. एक एक्टर के तौर पर आप जानते हो कि आप चाहकर भी भाग नहीं सकते हो’. (फोटो साभार-instagram@tripti_dimri)
उन्होंने आगे बताया, ‘वो बहुत डरावना था, मेरे लिए बहुत अजीब था. मैं इसका श्रेय राहुल बोस को देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे सीन के दौरान इतना सहज बनाया. जैसे ही सीन कट होता था वो टॉपिक बदल देते थे, मेरे साथ कुछ और बात करने लगते थे ताकि मैं सीन के बारे में ना सोचूं’. (फोटो साभार-instagram@tripti_dimri)
तृप्ति डिमरी कहती हैं कि ‘बुलबुल’ की डायरेक्टर सीन के बाद उनके पास आकर रोते हुए बोलती थीं कि मैं तुमसे ये सीन शूट करवाने के लिए माफी मांगती हूं, लेकिन ये बस एक फिल्म के लिए. वो रोने लग जाती थीं.