Indian Cricket Team: रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट में आराम दिया गया। इसके बाद से उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की अटकलें चल रहीं। ऐसे में वनडे कप्तान को लेकर नाम सामने आया है।
Indian Cricket Team: सिडनी (MCG) टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। यह फैसला टीम प्रबंधन और खुद रोहित ने लिया है। खराब फॉर्म के चलते रोहित ने यह फैसला किया। रोहित के संन्यास की अटकलों के बीच ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वनडे कप्तान की रेस में आगे हो गए हैं। भारत को फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है।
बुमराह ने एससीजी में टॉस के दौरान कहा कि रोहित ने टेस्ट से ‘आराम’ लेने का फैसला किया है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था, कि पिछले 3 टेस्ट मैचों में उनके खराब फॉर्म की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया है।
वहीं, कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि सिडनी टेस्ट के बाद रोहित संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नए वनडे कप्तान की आवश्यकता होगी। रोहित 37 साल के हो चुके हैं। हालांकि वह लिमिटेड ओवर क्रिकेट छोड़े, ऐसा बहुत मुश्किल लगता है।
पांड्या पहली पसंद क्यों?
हार्दिक के पास दबाव में कप्तानी करने का अनुभव और क्षमता है। लिहाजा ऑलराउंडर और कप्तान के रूप में उनका अनुभव चैंपियंस ट्रॉफी जैसे आईसीसी टूर्नामेंट में टीम को फायदा दिला सकता है। वनडे कप्तान की रेस में शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव भी है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक पांड्या पहली पसंद बन सकते हैं। शुभमन गिल को अभी और परिपक्व होने की आवश्यकता है। दूसरी तरफ SKY का एकदिवसीय प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है। अगर टीम में रोहित नहीं रहते हैं तो हार्दिक पांड्या भारत का नेतृत्व करने के लिए सबसे संतुलित विकल्प बने रहेंगे।
हार्दिक ने 3 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं। जिसमें उन्हें 2 जीत और एक हार मिली। पांड्या को पहले टी-20 कैप्टन मटेरियल भी माना जाता था, लेकिन इस रोल में सूर्या अधिक फिट बैठते हैं, इसलिए उनका नाम स्किप हो गया।