Toxic Teaser: अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म ‘टॉक्सिक’ का जबरदस्त टीजर रिलीज हो गया है। एक्टर यश फिल्म में किसी हॉलीवुड स्टार की तरह लग रहे हैं। यश के बर्थडे पर उनका पहला लुक रिवील हुआ।
Toxic Teaser: साउथ इंडस्ट्री के सबसे चहेते सुपस्टार यश की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है। KGF में दमदार एक्टिंग से लाखों फैंस का दिल जीतने वाले एक्टर यश अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म की जबसे अनाउंसमेंट हुई है तब से ही फैंस बेसब्री से इंतजार में हैं।
वहीं यश के 38वें बर्थडे पर मेकर्स ने बड़ा सरप्राइज देते हुए ‘टॉक्सिक’ का पहला टीजर रिलीज किया है जिसमें यश का अवतार किसी हॉलीवुड स्टार की तरह लग रहा है।
हॉलीवुड स्टाइल में नजर आए यश
एक्टर यश ने अपने बर्थडे पर टॉक्सिक की पहली झलक फैंस को दिखाई है। उनके स्टाइल से लेकर अंदाज तक, हर कोई उनके लुक का फैन हो गया है। टीजर में यश को एक कसीनो में एंट्री लेते देखा जा सकता है। इटैलियन बॉस लुक वाले अवतार में वह कार से उतरते हैं स्टाइल से सिगार जलाते हैं। इसके बाद कूल लुक में क्लब में एंट्री लेते हैं। आपको टीजर में हॉलीवुड लेवल का डायरेक्शन देखने को मिलेगा।
इस टीजर वीडियो के रिलीज होते ही 1 घंटे में 5 लाख से अधिक लोग इसे देख चुके हैं। जबरदस्त बैकग्राउंड स्कोर, यश का सुपर स्टाइलिश अंदाज आपको हॉलीवुड की याद दिला देगा। सोशल मीडिया पर फैंस के क्रेज की बाढ़ आ गई है। यश ने इंस्टाग्राम पर टॉक्सिक का टीजर जारी किया है जिसपर फैंस धड़धड़ कमेंट कर तारीफें कर रहे हैं।
टॉक्सिक का डायरेक्शन गीतू मोहनदास ने किया है। केवीएन प्रोडक्शन्स इसके प्रोड्यूसर हैं। यश के साथ टॉक्सिक में लीड एक्ट्रेस कौन होंगी फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है। ना ही फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा है।