Site icon News Inc India

CID के दूसरे सीजन में इस कैरेक्टर को नहीं देख पाएंगे, दुनिया को कह चुका है अलविदा

CID का दूसरा सीजन एक बाद फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए वापस आ चुका है. ये शो टेलीविजन पर आना शुरू हो चुका. शो को देखकर और उसके कैरेक्टर को देखकर पहले की तरह ही महसूस किया जा सकता है. हालांकि, इस सीजन में केवल फ्रेडरिक्स के कैरेक्टर की कमी रहेगी.

90 के दशक के लोगों की बचपन की याद ताजा करने के लिए 6 साल के बाद वापस CID वापस आ चुका है. ये शो 20 सालों तक दर्शकों को एंटरटेन किया है, लेकिन चैनल और मेकर्स में हुए कुछ मामलों की वजह से इसे बंद करना पड़ गया. हालांकि, लोगों में तब खुशी की लहर दौड़ी जब उन्हें ये खबर मिली कि ये शो एक बार फिर से शुरू होने वाला है. उसी सस्पेंस, थ्रिलर स्टोरी के साथ CID लौटा है. हालांकि, सभी कुछ एक जैसा होने के बाद भी एक सीजन में कुछ कमी देखने को मिलने वाली है.

CID में इस बार भी एसीपी प्रद्युमन दया और अभिजीत से एक ही बात करते नजर आ रहे हैं, जो कि है ‘कुछ तो गड़बड़ है’. हालांकि, इस बार टीम भी सेम ही है, लेकिन एसीपी, दया और अभिजीत के साथ इस बार दर्शकों को ‘फ्रेडरिक्स’ नजर नहीं आएंगे, जिसका किरदार दिनेश फडनीस निभा रहे थे. दरअसल, साल 2023 में मल्टीपल ऑर्गन फेल हो जाने की वजह से 57 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. शो में फ्रेडरिक्स एक अहम किरदार के तौर पर था, जो कि शो में गुत्थी सुलझाने के साथ ही साथ लोगों को हंसाने का भी काम करता था.

साल 1998 में शुरू हुआ था शो
दिनेश की डेथ की कंफर्मेशन शो में उनके को-स्टार दयानंद शेट्टी ने दी थी. CID साल 1998 में शुरू हुआ, जो कि साल 2018 तक टेलीविजन पर चला, इस लंबे वक्त तक दिनेश शो का हिस्सा थे. CID के अलावा दिनेश को एक और फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का भी हिस्सा थे. इसके साथ ही वो ‘सरफरोश’ और ‘सुपर 30’ जैसी फिल्मों में दिखे थे. दिनेश की डेथ पर उन्हें अलविदा कहने के लिए CID की पूरी टीम उनके घर पहुंची थी.

नए चेहरे भी शो में हुए शामिल
शो के दूसरे सीजन की बात करें, तो मिल रहे रिव्यू के मुताबिक, इसका फर्स्ट एपिसोड पहले सीजन की तुलना में ज्यादा दमदार नहीं दिखा. इसकी कहानी और सस्पेंस में भी काफी कमी नजर आई. हालांकि, वहीं दूसरा एपिसोड पहले से बेहतर लगा. शो के एपिसोड के रन टाइम की बात की जाए, तो ये 50 मिनट का है. CID का दूसरा सीजन दर्शकों की बढ़ती डिमांड की वजह से शुरू किया गया था. शो के कैरेक्टर के बारे में बात करें, तो इसमें कई नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे, लेकिन इसी के साथ-साथ एसीपी प्रद्युमन, दया, अभिजीत, पंकज, पूर्वी और डॉ सालुंखे पहले की तरह ही अपने किरदार में नजर आएंगे.

Exit mobile version