छठ पूजा के अवसर पर बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों को इस साल भारी हवाई किराए का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न शहरों से बिहार जाने वाली फ्लाइट्स के टिकट के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, जो आमतौर पर विदेश यात्रा से भी महंगे हो गए हैं।
दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और बैंगलोर से पटना जाने के लिए फ्लाइट्स के किराए में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। जहां आम दिनों में दिल्ली से पटना की फ्लाइट का किराया करीब 7-8 हजार रुपये होता था, वहीं इस समय 12 से 19 हजार रुपये तक पहुँच गया है।
यात्रियों का कहना है कि पहले भी फेस्टिवल सीजन में किराए बढ़ते थे, लेकिन इतनी उछाल पहले कभी नहीं देखी गई थी। पटना से वापस लौटने के टिकट भी बेहद महंगे हो चुके हैं, जिसकी वजह से कई यात्री वापसी का टिकट नहीं ले पा रहे हैं।
छठ पूजा की तैयारी और बुकिंग में मची होड़
इस साल 5 नवंबर से छठ पूजा की शुरुआत हो रही है, जो 8 नवंबर को समाप्त होगी। इस दौरान बिहार के विभिन्न शहरों में छठ महापर्व के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। ट्रेन और फ्लाइट दोनों ही माध्यमों से बिहार पहुँचने वाले यात्रियों की भारी भीड़ है, जिसके कारण टिकट के दाम में भारी बढ़ोतरी हो रही है।