बॉक्स ऑफिस पर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ हर एक नए दिन के साथ मजबूत होती जा रही है। फिल्म ने रविवार को अपनी कमाई से चौंकाने का काम किया है। हालांकि, इसे हिट होने के लिए अभी बहुत अधिक मेहनत करनी होगी। दूसरी ओर, ‘आई वांट टू टॉक’ तारीफ के बावजूद पिट गई है, जबकि ‘कंगुवा’ डिजास्टर बन चुकी है।
गोधरा कांड पर बनी विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने रविवार को बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 10वें दिन इस फिल्म ने रिलीज के बाद अब तक की सबसे अधिक कमाई की है। इतना ही नहीं, इसने शुक्रवार को रिलीज अभिषेक बच्चन की ‘आई वांट टू टॉक’ से जहां छह गुना अधिक का बिजनस किया है, वहीं सूर्या और बॉबी देओल की ‘कंगुवा’ से भी दोगुनी कमाई की है।
धीरज सरना के डायरेक्शन में बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ धीरे-धीरे ही सही, लेकिन टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ मजबूत बनाती दिख रही है। यह फिल्म 50 करोड़ के बजट में बनी है। बीते 10 दिनों में इसने अपनी लागत का 37.2% वसूल लिया है। हालांकि, हिट होने के लिए इसे और जोर लगाना होगा, क्योंकि 10 दिन बाद ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस के सारे समीकरण बदल जाएंगे।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने दूसरे रविवार को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने 3.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 18.60 करोड़ रुपये है। अपने दूसरे वीकेंड में इसने 7.10 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो ‘भूल भुलैया 3’ के चौथे वीकेंड (7.50 करोड़) के लगभग बराबर है।
आई वांट टू टॉक’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
दूसरी ओर, शूजित सरकार के डायरेक्शन में बनी अभिषेक बच्चन की ‘आई वांट टू टॉक’ ने रिलीज के तीसरे दिन रविवार को सिर्फ 50 लाख रुपये कमाए हैं। अपने पहले वीकेंड में इस फिल्म ने 1.30 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और इस लिहाज से यह बहुत बुरे हाल में है। हालांकि, इस फिल्म की और इसमें अभिषेक बच्चन की एक्टिंग, दोनों की खूब तारीफ हो रही है।
‘कंगुवा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11
इन सब के बीच सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पाटनी की ‘कंगुवा’ की हालत पस्त है। 300 करोड़ के बजट में बनी यह पैन इंडिया रिलीज डिजास्टर साबित हुई है। रिलीज के 11वें दिन इसने सभी पांच भाषाओं में महज 1.35 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन देश में सिर्फ 67.50 करोड़ रुपये है।