IND vs ENG Preview: भारत की जीत की लकीर जारी रहेगी या इंग्लैंड 14 साल का इंतजार खत्म करेगा?

Table of Content

ind vs eng T20 preview: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ बुधवार से कोलकाता में शुरू हो रही। मोहम्मद शमी की फिटनेस पर सबकी नजरें होंगी, जो चोट के बाद वापसी कर रहे। ये सीरीज़ दोनों टीमों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खुद को परखने का बेहतरीन मौका है। भारत 2024 टी20 विश्व कप फाइनल के बाद से एक भी टी20 नहीं हारा है।

india vs england t20 preview: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ बुधवार से कोलकाता में शुरू हो रही। इस सीरीज में मोहम्मद शमी पर सबकी नजरें रहेंगी। वो 14 महीने बाद भारतीय टीम में लौटे हैं। शमी का यह कमबैक इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज़ के दौरान देखा जाएगा, खासकर तब जब भारत हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में नाकाफी का सामना कर चुका है।

यह सीरीज़ भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खुद को परखने का मौका है। भारत के लिए शमी का प्रदर्शन खास रहेगा, क्योंकि उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 24 विकेट लिए थे, जिनमें सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेना शामिल था। अब शमी टी20 इंटरनेशनल में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहेंगे, जहां उन्होंने 24 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में उनके खेलने की संभावना नहीं है, जिससे शमी की वापसी और भी अहम हो जाती है।

भारत टी20 का वर्ल्ड चैंपियन है। भारत ने पिछले साल साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप जीता था और उस फाइनल के बाद से टीम इंडिया ने 11 टी20 खेले हैं और एक भी हारी नहीं है। सिर्फ एक मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ टाई रहा था। वहीं, इंग्लैंड भारत में 14 साल से कोई टी20 सीरीज नहीं जीता है। ऐसे में जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लिश टीम इस इतिहास को बदलना चाहेगी।

अक्षर पटेल उपकप्तान हैं
ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टी20 सीरीज के लिए भारत का उपकप्तान बनाया गया है, जो पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। साथ ही, संजू सैमसन के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें रहेंगी, जो चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में जगह नहीं बना सके थे। इस सीरीज़ के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच भी खेलने हैं। शमी के साथ इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की भी वापसी हो रही है, जो चोट से उबर कर टीम में शामिल हुए हैं। साथ ही, मार्क वुड भी टीम में हैं।

कैसी होगी पिच?
भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में पहला टी20 खेला जाएगा। यहां का विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा माना जाता है। लेकिन, सर्दी का मौसम होने की वजह से ओस का मैच पर बड़ा असर हो सकता है। इसी वजह से टॉस की भूमिका भी अहम रह सकती है। भारत ने इस मैदान पर अपने पिछले 5 टी20 जीते हैं। 2018 से भारत यहां नहीं हारा है।

कैसा रहेगा मौसम?
भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में खेले जाने वाले पहले टी20 में मौसम मेहरबान रहेगा। बुधवार को बारिश की कोई आशंका नहीं है। यानी दर्शकों को 40 ओवर का पूरा रोमांच देखने को मिलेगा।

India vs England head-to-head records in T20Is
भारत और इंग्लैंड के बीच अबतक 24 टी20 खेले गए हैं। इसमें से 13 भारत और 11 इंग्लैंड ने जीते हैं। यानी दोनों के बीच टक्कर बराबरी की रही है।

Alisha Rana

Politics

Sports

Contact

Head office: News Inc India, Baba Kharak Singh Marg, New Delhi, Delhi 110001

Corporate office: Ring Road No-1, Near Bhatagaon Chowk, Raipur, Chhattisgarh
Email: newsincindia@gmail.com
Tel: 7217665040, 8269955023, 9630697505, 9650699189

Copyright © 2024 News Inc All Rights Reserved