आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली की बेरोजगारी दूर करने का वादा किया. उन्होंने कहा, अगले 5 साल में हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता हमारे युवाओं के लिए रोजगार और नौकरियां पैदा करना होगी.
दिल्ली में चुनाव नजदीक है, इसी बीच सभी पार्टियां जनता के बीच पकड़ बनाने और राजधानी की सत्ता हासिल करने की जद्दोजहद में लगी है. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी से लेकर सभी दल एड़ी-चोटी का दम लगा रहे हैं. इसी के चलते आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्लीवासियों से रोजगार देने का वादा किया.
अरविंद केजरीवाल ने पीसी कर अपनी सरकार की कामयाबी गिनाते हुए कहा कि कोविड-19 के वक्त हमने 12 लाख बच्चों के लिए रोजगार का इंतजाम किया था. केजरीवाल ने कहा, अलगे पांच साल में मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता दिल्ली से बेरोजगारी को दूर करना होगा.
केजरीवाल ने क्या-क्या कहा?
केजरीवाल ने पीसी कर कहा, मैं पूरी दिल्ली में लोगों से मिल रहा हूं. लोगों की परेशानियों को हमने दूर करने की कोशिश की है. हर क्षेत्र में काम किया है, शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, बिजली के क्षेत्र में, लेकिन एक चीज है जो पीड़ा पहुंचाती है. हमारे बच्चे पढ़ लिखकर घर बैठे हैं. कुछ बच्चे गलत संगत में पड़ कर अपराध का रुख करते हैं.
मेरी सबसे टॉप प्राथमिकता होगी बेरोजगारी को दिल्ली से दूर करना. किस तरह बच्चों को रोजगार दिलाया जाए इसकी प्लानिंग करना. आतिशी, मनीष, जैस्मीन, राघव चड्ढा, सतेंद्र हैं इन सब लोगों को बेरोजगारी दूर करने के काम पर लगाया है.
अपनी सरकार की गिनाई कामयाबी
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, आपको कोविड-19 का टाइम याद होगा, कोविड-19 के समय सारे बाजार बंद हो गए थे, बड़े स्तर पर बेरोजगारी फैल गई थी, सबकी नौकरियां चली गई थी. उस वक्त हम लोगों ने 12 लाख बच्चों के लिए रोजगार का इंतजाम किया था. दो साल के अंदर पंजाब 48000 बच्चों को सरकारी नौकरी और 3 लाख बच्चों को प्राइवेट नौकरी का इंतजाम कर चुके हैं.
केजरीवाल ने आगे कहा, हमें रोजगार देना आता है और हमारी नियत भी साफ है. इस पर हम मिलकर काम करेंगे. मैं अकेला नहीं कर सकता. दिल्ली के दो करोड़ लोगों के साथ मिलकर हम ये काम करेंगे. मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए.
दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होनी है और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं. केजरीवाल को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने इस सीट पर संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है.