Site icon News Inc India

300 सोने के सिक्के, 1 करोड़ कैश चोरी, घर की ग्रिल काटकर फरार हुए चोर

केरल: कन्नूर जिले के वलपट्टनम में एक व्यापारी के घर में चोरों ने बड़ी डकैती को अंजाम दिया है. दरअसल, बंद घर में घुसकर चोरों ने 1 करोड़ रुपये और 300 सोने के सिक्के गायब कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, घटना के समय व्यापारी और उनका परिवार ट्रेवल कर रहे थे और घर एकदम खाली था. बता दें, रविवार रात इस वारदात की जानकारी मिली.

पीड़ित का चावल का कारोबार
ये घटना केपी अशरफ के घर पर हुई. अशरफ थोक में चावल का कारोबार करते हैं. जांच में पता चला कि चोरों ने किचन की खिड़की पर बनी ग्रिल काटी और वहां से घर के अंदर घुसने में कामयाब हो गए. इसके बाद उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

चोरों ने कैसे की चोरी
जांच के दौरान ये सामने आया कि बेडरूम में बने लॉकर को तोड़ा गया है. लॉकर में रखा सोना और पैसे चुराने के बाद चोर घटना स्थल से फरार हो गए.

परिवार को जब हुई चोरी की जानकारी
अशरफ और उनका परिवार जब रविवार रात घर वापस लौटा, तो उन्हें घर में चोरी की जानकारी मिली. घर में सब कुछ बिखरा पड़ा था और उन्हें पता चला कि उनके बेडरूम के लॉकर से सोना और पैसे गायब हैं.

पुलिस की कार्रवाई
परिवार के शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इस दौरान डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और फिर शुरुआती जांच शुरू की गई.

सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद
इस दौरान घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान करने में मदद मिलेगी. पुलिस अब चोरों का पता लगाने के लिए प्रयास कर रही है.

Exit mobile version