Site icon News Inc India

36 साल पुरानी फिल्म: आमिर खान को आज भी खटकती है वो बात, जूही चावला को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

Aamir Khan: सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपने कमबैक पर काम कर रहे हैं. वहीं इसी बीच आमिर ने अपने बेटे जुनैद खान की दूसरी फिल्म लवयापा को भी सपोर्ट किया. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान आमिर ने अपनी पहली फिल्म को लेकर बात की और बताया कि वो आज भी कुछ सीन्स से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं.

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि आमिर ने अपनी वापसी के लिए कमर कस ली है और वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम भी कर रहे हैं. एक्टिंग के साथ-साथ आमिर खान फिल्में प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. आमिर अपने काम को लेकर बेहद ईमानदार रहते है. सुपरस्टार अपनी हर फिल्म पर बड़ी ही शिद्दत के साथ काम करते हैं. हाल ही में एक्टर ने बताया कि वो अपनी पहली फिल्म कयामत से कयामत तक के कुछ सीन्स को लेकर वो कुछ खास खुश नहीं है. उन्हें अपनी परफॉर्मेंस कुछ सीन्स में बिल्कुल भी पसंद नहीं आई.

36 साल पहले बड़े पर्दे पर आमिर खान ने फिल्म कयामत से कयामत तक से इंडस्ट्री में कदम रखा था. आमिर के साथ फिल्म में जूही चावला लीड रोल में नजर आई थीं. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. आमिर खान ने बीते दिन अपने बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा का ट्रेलर रिलीज किया. इस ट्रेलर को आमिर ने उसी जगह पर लॉन्च किया, जहां उनकी पहली फिल्म कयामत से कयामत तक का प्रीमियर रखा गया था. इस खास मौके पर अपनी पहली फिल्म पर सुपरस्टार ने बात की और अपनी को-स्टार जूही चावला की तारीफ भी की.

मुझे लगता था मेरा काम कच्चा है – आमिर खान
आमिर खान ने अपनी पहली फिल्म को लेकर कहा कि वो अपने काम से खास खुश नहीं थे. हालांकि उन्हें कुछ सीन्स और गानों में अपनी परफॉर्मेंस अच्छी लगी, लेकिन उन्हें लगा कि बाकी सीन्स में वह स्क्रीन पर कच्चे और अजीब लग रहे थे. उन्होंने कहा, “मुझे लगता था मेरा काम कच्चा है, कुछ सीन्स मैंने काफी अच्छे किए, कुछ गाने के क्षण, पापा कहते हैं, अच्छा था लेकिन एक एक्टर के तौर पर कुछ सीन्स मुझे हमेशा परेशान करते हैं. मुझे लगता था मजा नहीं आया.”

आमिर खान ने की को-स्टार जूही चावला की तारीफ
जूही चावला की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए आमिर खान ने कहा कि उन्होंने अच्छा काम किया है, वो अपने हाव-भाव और डायलॉग और एक्सप्रेशन पर अच्छी पकड़ बनाए हुए थीं. वो साफ और निखरी हुई नजर आ रही थीं. आमिर ने कहा, “जूही ने बहुत कमाल का काम किया, साफ काम किया. मैं बहुत तेज़ भी बोलता था.” हालांकि 26 साल पहले आई ये फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. आमिर ने अपने बेटे की फिल्म को सपोर्ट किया और यंग एक्टर्स से कहा कि वो अपने फेलियर्स का सामना करें उनसे भागे नहीं.

Exit mobile version