Site icon News Inc India

सामंथा रुथ प्रभु पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस ने शोक संदेश में लिखा- ‘हम फिर मिलेंगे’

Joseph Prabhu passes away: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने अपने पिता के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए एक इमोशनल नोट लिखा।

साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस ने पिता जोसेफ प्रभु का निधन हो गया है। इस दुखद घटना की जानकारी खुद सामंथा ने अपने सोशल मीडिया पर दी है। उनके पिता का निधन कैसे हुआ, फिलहाल इसके कारण का खुलासा नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोसेफ प्रभु ने 29 नवंबर को आखिरी सांस ली।

इस दुखद खबर से फैंस सामंथा और उनके परिवार के लिए शोक व्यक्त कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने 29 नवंबर 2025 को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल नोट लिखते हुए पिता के निधन की जानकारी दी। उन्होंने टूटे हुए दिल वाली इमेजी के साथ लिखा- ‘जब तक हम दोबारा नहीं मिलते डैड (अलविदा)।’

फिलहाल जोसेफ प्रभु के निधन का कारण स्पष्ट नहीं है। सामंथा के पिता हमेशा लाइमलाइट से दूर रहे हैं। सामंथा के पिता जोसेफ प्रभु, एक एंग्लो-इंडियन तेलुगु व्यक्ति थे जिन्होंने सिरियन मलयाली निनेट प्रभु से शादी की थी। एक्ट्रेस ने कई बार अपने इंटरव्यू में अपने करियर के लिए प्रेरित करने के लिए पिता को श्रेय दिया है। वह कहती हैं कि उनके पिता ने उन्हें अपने करियर के अवसर तलाशने के लिए प्रोत्साहित किया और फिल्म उद्योग में उनके सफल करियर का मजबूत कारण उनके पिता ही थे। हालांकि सामंथा का पिता के साथ कुछ समय तक तनावपूर्ण रिश्ता भी थी।

पिता संग तनावपूर्ण रहा रिश्ता
गलाटा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सामंथा ने अपने पिता के साथ तनावपूर्ण रिश्तों के बारे में खुलासा करते हुए कहा था- बड़े होते हुए मुझे पूरी जिंदगी वैलिडेशन के लिए संघर्ष करना पड़ा। मेरे पिता ऐसे ही थे… मुझे लगता है कि ज्यादातर भारतीय माता-पिता ऐसे ही होते हैं। उन्हें लगता है कि वे आपकी रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने वास्तव में मुझसे कहा था, ‘तुम उतनी स्मार्ट नहीं हो’। आगे सामंथा ने बताया कि उन्हें बाद में अपने करियर और एक्टिंग की मेहनत के लिए तारीफें मिलने लगी थीं।

Exit mobile version