Site icon News Inc India

अदा शर्मा ने बताया, सुशांत सिंह राजपूत के घर में डर का अनुभव किया—ऐसा लगा जैसे वो आसपास हैं

Adah Sharma on Sushant Singh Rajput House: ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) फेम अदा शर्मा (Adah Sharma) अपनी अदाकारी के अलावा उस घर को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं जिसमें वो कुछ समय पहले ही शिफ्ट हुईं।

जाहिर है कि ये वही अपार्टमेंट है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) रहा करते थे। इसी घर में उनका शव पड़ा मिला था। यही वजह रही कि ये घर 4 सालों तक विरान पड़ा रहा। ऐसे में अदा जब से अपने नए घर में शिफ्ट हुई हैं तभी से उनसे सुशांत की मौजूदगी या डर से जुड़े सवाल होते रहे हैं। अब एक्ट्रेस ने इन्हीं सवालों का खुलकर जवाब दिया है।

मालूम हो कि अदा शर्मा जब दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के उस किराए के अपार्टमेंट में शिफ्ट हुईं तब उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बावजूद वो सेटल हुईं और उन्हें वो घर बेहद पसंद भी आया। अब अदा शर्मा ने एक इंटरव्यू में सुशांत सिंह के घर को लेकर बातचीत की। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या उन्हें सुशांत कि मौजूदगी महसूस हुई? क्या उन्हें उस घर में डर लगता है? क्या उन्हें कोई डरावनी चीज दिखी या फील हुई? एक्ट्रेस ने इन सभी सवालों को लेकर कई खुलासे किए।

‘महसूस हुई है लेकिन…’- अदा शर्मा

क्या आपने कभी सुशांत सिंह राजपूत की मौजूदगी महसूस की? इसके जवाब में अदा शर्मा ने कहा, ‘महसूस हुई है। लेकिन अक्सर मुझसे डर या डरावनी चीजों के बारे में पूछा जाता है। मेरे हिसाब से डर के बारे में सवाल पूछना सही नहीं है।’

‘सुशांत को उनके काम के लिए याद किया जाना चाहिए न कि…’

अदा शर्मा ने आगे कहा कि सुशांत सिंह राजपूत को उनके काम और उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए याद किया जाना चाहिए। सुशांत एक बहुत ही टैलेंटेड एक्टर थे। उन्हें उनके काम और रोल्स के लिए पहचाना जाना चाहिए। इसलिए नहीं कि किसी ने कुछ कहा और वो हेडलाइन बन गई। उनके इंटरव्यू सुनिए कि उन्होंने क्या कहा है और वो हेडलाइन बननी चाहिए। बुरा लगता है जब हेडलाइन किसी और की होती है।

अदा शर्मा ने आगे कहा कि मैं वो इंसान नहीं बनना चाहती जो किसी के बारे में कमेंट करे।

अदा शर्मा वर्क फ्रंट

अदा शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ की फिल्मों में भी दिखाई देती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ‘रीना सान्याल’ में नजर आईं जो 14 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया।

Exit mobile version