Site icon News Inc India

बालों के सफेद होने पर अपनाएं ये 3 असरदार घरेलू उपाय, सिर्फ 4 हफ्तों में पाएं काले और घने बाल

Hair care Tips: अगर आप भी परेशान है सफेद बाल की समस्या से तो ये घरेलु नुस्खे जरुर अपनाएं। इससे कुछ ही हफ्तों में सफेद बाल की समस्या दूर हो जाएगी।

Hair care Tips: काले और घने बाल हर किसी का सपना होता है। लेकिन आजकल कम उम्र में ही बाल सफेद हो जाते है। जो आपकी परसनेलिटी को खराब कर देते है। तनाव, गलत खान-पान, प्रदूषण और केमिकल से बने प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से बालों की सेहत को नुकसान पहुंचाता है। साथ ही होर्मेनस के असंतुलन भी बालों को नुकसान पहुचाता है। लेकिन इसमें घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ नेचुरल तरीकों से बालो को फिर से काला और घना बनाया जा सकता है।

दरअसल हमारे आसपास कुछ ऐसी चीजें होती है जिनके फायदों से हम अंजान होते है। लेकिन यही चीजें शरीर से जुड़ी हर समस्या का समाधान होती हैं। इनमें से कुछ चीजों का इस्तेमाल करके बालों को फिर से काला किया जा सकता है। आइए जानते है सफेद बालों को फिर से काला करने का घरेलु उपाए।

1.आंवला और नारियल तेल
आंवला बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बालों को फिर से काला बनाने में मदद करते हैं। वहीं, नारियल तेल स्कैल्प को पोषण देता है और सफेद बालों को रोकता है। इसके लिए 2-3 आंवलों को छोटे टुकड़ों में काट लें और इसे नारियल तेल में तब तक उबालें जब तक यह काला न हो जाए। वहीं तेल के ठंडा होने के बाद रोजाना रात में बालों में लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। अगली सुबह बालों को शैम्पू से धो लें।

2.करी पत्ते और मेथी
ये बालों को फिर से काला करने का आयुर्वेदिक नुस्खा है। करी पत्ते में बायोएक्टिव कंपाउंड्स और बीटा-कैरोटीन होते हैं, जो सफेद बालों को दोबारा काला करने में मदद करते हैं। वहीं, मेथी याानि फेनुग्रीक स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर बालों की जड़ों को मजबूत बनाती है। इसके लिए एक मुट्ठी करी पत्ते को नारियल तेल में उबाल लें। इसमें 1 चम्मच मेथी पाउडर मिलाएं और इस तेल को ठंडा होने दें। इसे हफ्ते में 2-3 बार बालों में लगाएं और 1 घंटे बाद धो लें। कुछ हफ्तों में नए सफेद बाल आने रुक जाएंगे और फिर पुराने बाल भी धीरे-धीरे काले होने लगेंगे।

3.प्याज का रस और एलोवेरा
प्याज का रस कैटेलेज़ एंजाइम को एक्टिव करता है, जिससे सफेद बालों की समस्या धीरे-धीरे कम होती है। वहीं, एलोवेरा स्कैल्प को पोषण देकर बालों को मजबूत और घना बनाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए 1 प्याज का रस निकालकर उसमें 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल मिलाएं। इसे बालों की जड़ों में लगाकर करीब 30-40 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद बालों को शैम्पू से धो लें।

    Exit mobile version