Site icon News Inc India

मुकेश अंबानी के बाद जेफ बेजोस भी हुए मेहरबान, करेंगे 71,800 करोड़ का निवेश

महाराष्ट्र के लिए ये ‘पांचों उंगलियां घी में और सिर कड़ाही’ वाला मौका है. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद अब जेफ बेजोस की अमेजन वेब सर्विस ने भी राज्य में 71,800 करोड़ रुपए के बड़े निवेश का ऐलान किया है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने महाराष्ट्र में 3.05 लाख करोड़ रुपए के निवेश को लेकर हाल में राज्य सरकार के साथ एक एमओयू साइन किया है. अब इसी कड़ी में जेफ बेजोस की कंपनी अमेजन वेब सर्विस का भी नाम जुड़ गया है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन की ये क्लाउड कंप्यूटिंग सब्सिडियरी राज्य में 2030 तक 8.3 अरब डॉलर का निवेश करेगी, इससे राज्य में बड़ी संख्या में रोजगार भी पैदा होंगे.

अमेजन वेब सर्विस (AWS) भारत में अपनी क्लाउड कंप्यूटिंग कैपेसिटी बढ़ाने पर फोकस कर रही है. इसके लिए कंपनी महाराष्ट्र में क्लाउड कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर 2030 तक 8.3 अरब डॉलर (करीब 71,800 करोड़ रुपए) का निवेश करेगी. कंपनी ये निवेश AWS एशिया-प्रशांत (मुंबई) क्षेत्र के तहत करेगी.

राज्य में मिलेंगी 81,300 नौकरियां
अमेजन वेब सर्विस का 8.3 अरब डॉलर निवेश का प्लान उसके 12.7 अरब डॉलर के एक बड़े प्लान का हिस्सा है. कंपनी ने इसके बारे में मई 2023 में जानकारी दी थी. अमेजन वेब सर्विस की ओर से कहा गया है कि उसके 8.3 अरब डॉलर के निवेश से भारत की जीडीपी में 15.3 अरब डॉलर का योगदान होगा. ये लोकल लेवल पर डेटा सेंटर की सप्लाई चेन को मजबूत करेगा. साथ ही इससे 2030 तक 81,300 फुलटाइम नौकरियां जेनरेट होंगी.

इस निवेश के लिए महाराष्ट्र सरकार और अमेजन वेब सर्विस के बीच एक एमओयू पर साइन किए गए हैं. ये एमओयू स्विट्जरलैंड में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम कार्यक्रम के दौरान अलग से साइन किया गया है. अमेजन वेब सर्विस ने 2016 से 2019 के बीच महाराष्ट्र में क्लाउड कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में 3.7 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है.

इस एमओयू को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, ” हम डेटा सेंटर की वर्ल्ड कैपिटल बनने के विजन से आगे बढ़ रहे हैं. उस परिस्थिति में अमेजन वेब सर्विस का ये सहयोग ना केवल हमारे राज्य के आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगा, बल्कि इनोवेशन, इकोनॉमिक ग्रोथ और एम्प्लॉयमेंट जेनरेशन के नए मौके भी पैदा करेगा. हम डेटा सेंटर के लिए अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस तरह के निवेश से महाराष्ट्र के डिजिटल भविष्य को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.”

रिलायंस देगा 3 लाख से ज्यादा नौकरी
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान ही अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे और रिलायंस इंडस्ट्रीज के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत अंबानी ने महाराष्ट्र में 3.05 लाख करोड़ के निवेश को लेकर एमओयू साइन किया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के इस निवेश से 3 लाख से ज्यादा रोजगार पैदा होने की उम्मीद है. इस समझौते के बारे में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के इस निवेश से राज्य में न्यू एनर्जी, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और हाई-टेक मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में करीब 3 लाख रोजगार पैदा होंगे.

Exit mobile version