Site icon News Inc India

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बेटी आराध्या के साथ आए नजर, फैन्स बोले- बीबी नंबर 1

Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरों पर अब अफवाहों का ठप्पा लग चुका है. इस जोड़ी को कई बार साथ देखा गया है. अब एक बार फिर से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ नजर आए.

पिछले कुछ महीनों से लगातार सोशल मीडिया पर खबरें आ रही थीं कि बच्चन फैमली में मन-मुटाव चल रहा है. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते को लेकर भी तरह-तरह की बातें हो रही थीं. कहा तो यहां तक भी गया कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन जल्द ही तलाक भी लेने वाले हैं. इन खबरों को हवा तब मिलने लगी, जब लंबे वक्त तक दोनों को साथ में नहीं देखा गया. हालांकि ऐश और अभिषेक ने कभी इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी. इसी बीच ऐश्वर्या और अभिषेक अपनी बेटी आराध्या के साथ एक बार फिर से नजर आए हैं. फैन्स इस फैमली को एक साथ देखकर काफी खुश है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में ऐश्वर्या राय और अभिषेक अपनी बेटी के साथ एयरपोर्ट पर कैप्चर हुए हैं. अभिषेक वायरल क्लिप में पहले नजर आते हैं. वो अपनी पत्नी ऐश्वर्या और बेटी का इंतजार भी करते हुए देखे गए. वहीं ऐश्वर्या अपनी बेटी को साथ एयरपोर्ट से बाहर की ओर आती हैं. आराध्या के चेहरे पर इस वक्त मुस्कुराहट भी देखने को मिलती है. हैप्पी फैमली को देख उनके चाहने वाले काफी खुश हैं.

ऐश्वर्या और अभिषेक की वीडियो पर कमेंट
वीडियो पर यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आप सब को देखकर अच्छा लगा. एक ने लिखा, आराध्या बड़ी हो गई, लेकिन दोनों मां-बेटी का हेयर स्टाइल नहीं बदला. एक ने लिखा, ये हमेशा से साथ ही थे. एक अन्य यूजर ने लिखा, बीबी नंबर 1. हालांकि कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि इन दोनों का डिवोर्ड एक पीआर स्टंट था. अब ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की खबरों में कितनी सच्चाई है, ये तो उनसे बेहतर कोई नहीं जानता.

तलाक की खबरों पर अफवाहों का ठप्पा तब लगा था जब बच्चन फैमली को आराध्या बच्चन के स्कूल फंक्शन में देखा गया था. आराध्या की परफॉर्मेंस देखने के लिए अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन तीनों ही पहुंचे थे. वहीं बच्चन परिवार के बीच सबकुछ ठीक ही दिखा. अभिषेक और ऐश के बीच कई खूबसूरत मूंमेंट भी कैप्चर किए गए थे. हालांकि अभी तक ऐश्वर्या और जया बच्चन साथ नजर नहीं आई हैं और न ही श्वेता बच्चन को उनके साथ देखा गया है.

Exit mobile version