Allu Arjun And Ram Charan: साउथ सुपरस्टार्स इस वक्त फुल ऑन डिमांड में हैं. इसकी वजह है उनकी फिल्मों का सक्सेस रेट, जिसके चलते बॉलीवुड फिल्ममेकर्स उन्हें अप्रोच कर रहे हैं. अब बॉलीवुड का एक फिल्ममेकर अल्लू अर्जुन और राम चरण को लेकर पैन इंडिया फिल्म बनाने की प्लानिंग में है.
अल्लू अर्जुन अकेले बॉक्स ऑफिस पर इतना तूफान उठा रहे हैं. अब जरा सोचिए उनके साथ अगर RRR के राम चरण भी एक ही फिल्म में आ जाए, तो क्या होगा? जी हां, बड़ा धमाका. फिल्म इतना पैसा छापेगी कि फिल्ममेकर्स मालामाल हो जाएंगे. बस इसी सपने के साथ बॉलीवुड के फिल्ममेकर करण जौहर एक पिक्चर को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं. वो इस बड़ी पैन इंडिया फिल्म में अल्लू अर्जुन और राम चरण को एक साथ लेना चाहते हैं.
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ 2000 करोड़ के करीब पहुंच गई है. वहीं, राम चरण की RRR ने 1200 करोड़ छापे थे. दोनों को लेकर तगड़ा बज भी बना है, तो करण जौहर कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते. हाल ही में cinejosh पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि इस फिल्म को एटली बनाएंगे.
करण जौहर की क्या है प्लानिंग?
‘आरआरआर’ और ‘पुष्पा 2’ के बाद अल्लू अर्जुन और राम चरण की सक्सेस आसमान छू रही है. 1000 करोड़ कमाई एक तरफ और ग्लोबल लेवल पर इतना नाम दूसरी तरफ… यह दोनों फैन्स के दिल और दिमाग में अपनी जगह बनाए हुए हैं. ऐसे में करण जौहर ने अल्लू अर्जुन और राम चरण के साथ मल्टीस्टारर फिल्म प्लान कर ली है. यूं तो आप जानते ही हैं कि करण जौहर के कॉन्टैक्ट कितने तगड़ हैं. ऐसे में वो इस पैन इंडिया फिल्म के लिए पूरी जान झोंक रहे हैं.
इतना ही नहीं, अल्लू अर्जुन और राम चरण की पैन इंडिया फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए एटली को लेने की प्लानिंग है. शाहरुख खान की ‘जवान’ को एटली ने जिस तरह से अपनी नई क्रिएटिविटी के साथ बड़े पर्दे पर उतारा था, वो करण जौहर को काफी पसंद आया था.
भाई-भाई एक साथ, 5000 करोड़ की तैयारी!
मेगा फैमिली और अल्लू फैमिली के फैन्स के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी रहती है. पर यह तो सच है कि अपनों को जब भी जरूरत होती है, दोनों फैमिली एक दूसरे के साथ खड़ी रहती है. हाल ही में अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए मेगास्टार चिरंजीवी उनके घर पहुंचे हुए थे. अल्लू अर्जुन और राम चरण कजिन हैं. इतना ही नहीं, अल्लू अर्जुन पहले भी राम चरण की फिल्म Yevadu में कैमियो कर चुके हैं.
यूं तो इस फिल्म को लेकर अबतक कुछ भी कंफर्म नहीं है. कब बनेगी, बनेगी भी या नहीं. पर फैन्स ने तो सपने सजाने शुरू कर दिए हैं. ऐसा होता है तो 5000 करोड़ के सपने भी फैन्स देखने लगेंगे. क्योंकि दोनों बहुत बड़ा नाम हैं.