Site icon News Inc India

‘पुष्पा 2’ स्क्रीनिंग हादसे में घायल बच्चे से मिलने अस्पताल पहुंचे अल्लू अर्जुन

Pushpa 2 Stampede Case: पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन हैदराबाद में संध्या थिएटर भगदड़ हादसे में घायल 8 साल के बच्चे से मिलने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मंगलवार को अस्पताल पहुंचकर पीड़ित का हाल-चाल लिया।

Allu Arjun Stampede Case: अभिनेता अल्लू अर्जुन मंगलवार (7 जनवरी) को संध्या थिएटर भगदड़ हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 8 साल के बच्चे श्री तेजा से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। उन्होंने हैदराबाद के बेगमपेट में KIMS अस्पताल में घायल बच्चे से मुलाकात की और उसका हाल चाल लिया। बता दें, घटना में घायल होने के बाद श्री तेजा का इलाज इसी अस्पताल में चल रहा है।

अल्लू अर्जुन को हाल ही में पुलिस से नोटिस मिला था कि अगर वह
घायल बच्चे से मिलना चाहते हैं तो अपनी मुलाकात को गुप्त रखें, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। जैसे ही एक्टर अस्पताल पहुंचे वहां मीडिया मौजूद हो गई और उन्हें कैप्चर करना शुरू कर दिया। अस्पताल में जाते हुए एक्टर के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं।

अल्लू अर्जुन को ग्रीन कलर की स्वेटर में देखा जा सकता है। उनके साथ उनकी टीम और टाइट सिक्योरिटी मौजूद है। पुलिस सुरक्षा के बीच एक्टर को अस्पताल लाया गया, ताकी वहां कोई अनहोनी न हो सके। बता दें, इससे पहले एक्टर ने घायल बच्चे के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए संवेदनाएं व्यक्त की थीं और उसकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया था। हालांकि इस हादसे को लेकर उनपर चल रही कानूनी कार्रवाई के कारण एक्टर को पीड़ित से मिलने की इजाजत नहीं दी गई थी। लेकिन आज, 7 जनवरी को एक्टर अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे।

Exit mobile version