Site icon News Inc India

महाकुंभ में अनुपम खेर की भावुकता, संगम स्नान के बाद बोले- ‘जीवन सफल हुआ’

Anupam Kher: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर 22 जनवरी को महाकुंभ पहुंचे जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान अभिनेता भावुक हो गए। उन्होंने संगम स्नान का एक वीडियो शेयर किया है।

Anupam Kher at Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है। इस महापर्व पर देश-विदेश से लाखों लोग कुंभ नगरी पहुंचकर पवित्र आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इसी बीच 22 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर भी महाकुंभ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संगम में स्नान किया। इसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अभिनेता पवित्र स्नान में शामिल होकर भावुक होते नजर आए।

संगम स्नान कर भावुक हुए अनुपम खेर
वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुपम खेर संगम में स्नान कर सूर्य नमस्कार कर रहे हैं। जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं उनके फैंस ये तस्वीरें देख काफी खुश नजर आ रहे हैं और उनकी तारीफें कर रहे हैं। बता दें कि अनुपम खेर ने पहली बार महाकुंभ में स्नान किया है। उन्होंने कुंभ स्नान का अनुभव शेयर करते हुए बताया कि इस दौरान वह भावुक हो गए थे।

अनुपम खेर ने संगम में स्नान का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि महाकुंभ में गंगा स्नान करके उनका जीवन सफल हो गया। उन्होंने लिखा- “पहली बार उस स्थान पर पहुंचकर मंत्र उच्चारण किए जहां मां गंगा, जमुना जी और सरस्वती जी का संगम होता है! प्रार्थना करते-करते आंसू स्वयं ही आंखों से बहने लगे। संयोग देखिए! ऐसा ही ठीक एक साल पहले आज ही के दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठान के दिन हुआ था! सनातन धर्म की जय।”

अनुपम खेर ने की यूपी सरकार की तारीफ
महाकुंभ पहुंचने के बाद अनुपम खेर ने अपना अनुभव भी शेयर किया। उन्होंने यूपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा- “मैं यहां इस सांस्कृतिक समारोह में आया हूं। सभी तरह के लोगों को एक सुरक्षित और त्योहार के वातावरण में देख कर मैं अचंभित हूं, खुश हूं। इसका श्रेय यहां की योगी सरकार को जाता है।”

Exit mobile version