Arjun Kapoor: अर्जुन कपूर ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन ने दौरान अपने एक इंटरव्यू में खुद को सिंगल बता कर मलाइका अरोड़ा के साथ अपने ब्रेकअप की पुष्टि की थी. वहीं, अपने एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपने एक्स के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने कैसे उसको डेट करना शुरू किया था?
Arjun Kapoor Reveals His Dating Secrets: अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं, जिनमें वो एक खूंखार विलेन के किरदार में नज़र आ रहे हैं. इस फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 364 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म ने भारत में 240.9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इसके अलावा अर्जुन कपूर अपने इंटरव्यू को लेकर भी सुर्खियों में छाए हुए हैं, जिनमें वो खुद को सिंगल बता रहे हैं.
साथ ही अपनी डेटिंग सिक्रेट्स भी खोल रहे हैं. ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन ने दौरान अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद को सिंगल बता कर मलाइका अरोड़ा के साथ अपने ब्रेकअप की पुष्टि की थी. वहीं, अपने एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपनी डेटिंग को लेकर कई राज खोले, जो काफी हैरान करने वाले हैं. अर्जुन ने 2019 में मलाइका को डेट करना शुरू किया था. दोनों एक दूसरे को 6 साल तक डेट किया और इस साल दोनों अलग हो गए. हाल ही में अर्जुन ने एक नए इंटरव्यू में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को सुबह 3 बजे मैसेज करने का मजाक उड़ाया.
अर्जुन कपूर ने खोले अपने डेटिंग सिक्रेट्स
अर्जुन कपूर ने माना कि उन्होंने अपनी एक एक्स-गर्लफ्रेंड को रात में मैसेज किए थे. हालांकि, उन्होंने ये साफ नहीं किया कि वे किस एक्स के बारे में बात कर रहे थे. हालिया इंटरव्यू में अर्जुन ने मजाकिया अंदाज में बताया कि उन्होंने रात को अपनी एक्स को मैसेज किए हैं. बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किसी दोस्त को रात 3 बजे मैसेज किया? इसके जवाब में उन्होंने मजाक में कहा, ‘ऐसा कौन है जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया?’. 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अर्जुन और मलाइका इस साल अलग हो गए.
ब्रेकअप के बाद इशारों में बात कर रहीं मलाइका
हालांकि, जब मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा का निधन हुआ, तो अर्जुन उस मुश्किल समय में उनके साथ खड़े रहे और उन्हें सहारा दिया था. वहीं, मलाइका ने अर्जुन के बयान पर अब तक कोई सीधा रिएक्शन नहीं दिया है. लेकिन वे ब्रेकअप की खबरों के सामने आने के बाद से ही अपने इंस्टाग्राम पर लगातार क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर इशारों में बात कर रही हैं. अगर अर्जुन के काम की बात करें, तो उन्हें हाल ही में फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था, जिसमें उनके अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आए थे.