नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। शांगुस लार्नू के जंगल में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ।
यहां तीन आतंकियों के छुपे होने की खबर थी। पिछले 36 घंटे में जम्मू-कश्मीर में यह तीसरा एनकाउंटर है। श्री नगर के खान्यार और बांदीपोरा के पन्नेर में भी मुठभेड़ जारी है।
घर को बम से उड़ाया
श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया है। जिस मकान में आतंकी छुपे हुए थे, उसमें बम ब्लास्ट हुआ है। इसके बाद घर में आग लग गई। पूरा इलाका भीषण धुंए की चपेट में है। सेना के कई जवान घायल बताये जा रहे हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घाटी में आतंकियों का आतंक
बता दें कि अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर में 5 हमले हुए हैं। 28 अक्टूबर को आतंकियों ने LoC के पास आर्मी एंबुलेंस पर फायरिंग कर दी। इसमें 3 आतंकी मारे गए। इससे पहले 24 अक्टूबर को बारामूला में सेना की गाड़ी पर आतंकियों हमला। 24 अक्टूबर को ही दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बटगुंड में आतंकियों ने मजदूर पर गोली चला दी। 20 अक्टूबर को गांदरबल के सोनमर्ग में हमले में 7 लोगों की जान चली गई। 16 अक्टूबर को शोपियां में आतंकियों ने एक युवक की हत्या कर दी थी।