Site icon News Inc India

अरविंद केजरीवाल का ऐलान: बुजुर्गों के लिए शुरू होगी संजीवनी योजना

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने के तुरंत बाद से दिल्ली के सभी बुजुर्गों का फ्री में इलाज कराया जाएगा।

Sanjeevani Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद 60 साल से ज्यादा के सभी बुजुर्गों को दिल्ली सरकार की तरफ से फ्री इलाज कराया जाएगा। ‘आप’ की सरकार बनते ही इस योजना को पास कर दिल्ली सरकार बुजुर्गों को स्वस्थ रखने का काम करेगी। इस योजना का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि इसके बदले में आप सिर्फ मुझे, दिल्ली वालों को और देश दुनिया को अपना आशीर्वाद दें।

‘बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना लाया हूं’

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम बुजुर्गों का बहुत मान-सम्मान करते हैं, इन्होंने ही देश को आगे बढ़ाया और हम लोगों को यहां तक पहुंचाया और अब हमारा फर्ज बनता है कि बुढ़ापे में हम आपका ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि बुढ़ापे में एक चीज सभी को तकलीफ देती है, जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है उसके साथ ही लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इस हालात में सबसे बड़ी समस्या होती कि वह अपना इलाज कैसे कराएं। केजरीवाल ने कहा कि मैंने बहुत से बुजुर्गों को तड़पते देखा है जिनके बच्चों ने उन्हें छोड़ दिया है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए आज मैं आपके लिए संजीवनी योजना लेकर हूं। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद हगम योजना पारित करेंगे जिसके तहत 60 साल से ज्यादा के सभी बुजुर्गों का फ्री में इलाज किया जाएगा। इसमें कोई भी सीमाएं नहीं होंगी फिर चाहे वह अमीर हो या गरीब। आपकी बीमारी का सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।

रामायण का संजीवनी प्रसंग सुनाया

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना का ऐलान करते समय रामायाण का प्रसंग भी सुनाया। उन्होंने कहा कि जिस तरह हनुमान जी ने लक्ष्मण जी के मूर्छित होने पर संजीवनी बूटी लेकर आए थे, उसी तरह मैं दिल्ली के बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना लेकर आया हूं।

दिल्ली के हमारे सभी बुजुर्गों के लिए ख़ुशख़बरी। दिल्ली में 60 साल से ज़्यादा उम्र के सभी नागरिकों का इलाज मुफ़्त होगा। ये केजरीवाल की गारंटी है।

आप के कार्यकर्ता घर जाकर करेंगे रजिस्ट्रेशन

केजरीवाल ने संजीवनी योजना का ऐलान करते हुए कहा कि इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 2 से दिनों में शुरू हो जाएगा जिसके लिए किसी को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता खुद बुजुर्गों के घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे और एक कार्ड देंगे जिसे संभालकर रखना होगा।

इससे पहले लाए थे मुख्यमंत्री तीर्थ योजना

केजरीवाल ने कहा कि श्रवण कुमार से प्रेरित होकर हमने मुख्यमंत्री तीर्थ योजना लागू किया, जिसके तहत अभी तक करीब एक लाख बुजुर्ग देश के कोने-कोने में तीर्थ यात्रा कर चुके हैं। जिसमें रामेश्वरम, अयोध्या और अजमेर शरीफ सहित कई स्थान शामिल हैं। इस योजना के तहत बुजुर्गों की यात्रा का सारा खर्च दिल्ली सरकार देती है।

Exit mobile version