Site icon News Inc India

Azaad Box Office Collection Day 5: अमन-राशा की ‘आजाद’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, जानें कलेक्शन

Azaad Box Office Collection Day 5: राशा थडानी और अमन देवगन की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ 17 जनवरी को थिएटर में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत इतनी खराब है कि अब इसे आधा बजट निकालना भी मुश्किल हो रहा है।

Azaad Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस किंग अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ 17 जनवरी को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म से अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आज़ाद’ बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में नाकाम साबित हो रह है। वहीं फिल्म में नए चेहरों के अभिनय को दर्शकों से ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत इतनी खस्ता है कि इसके बजट का 50% निकालना भी मुश्किल लग रहा है।

पांच दिनों में कैसा है ‘आजाद’ का कलेक्शन?
‘आजाद’ ने अपने ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत करते हुए 1.5 करोड़ की कमाई की थी, जो किसी भी फिल्म निर्माता के लिए बेहद निराशाजनक है। फिल्म की इस हालत से साफ जाहिर हो रहा है कि अमन और राशा अपने अभिनय से दर्शकों को खुश नहीं कर पाए। लेकिन फिल्म का गाना ‘उई अम्मा’ दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं बॉक्स ऑफिस किंग कहे जाने वाले अजय देवगन भी दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाए। आइए देखते हैं कि फिल्म ने भारत में रिलीज के पांच दिनों में कितनी कमाई की।

इमरजेंसी और आजाद का बॉक्स ऑफिस क्लैश
साल 2025 की शुरुआत दो फिल्में ‘इमरजेंसी’ और ‘आजाद’ के रिलीज के साथ हुई। दोनों ही फिल्मों का 17 जनवरी को बॉक्स ऑफिस क्लैश हुआ था। मगर अफसोस, ये फिल्में दर्शकों को अपनी ओर खींचने में नाकामयाब साबित हो रही हैं। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फेल होती नजर आईं। जहां एक ओर इमरजेंसी ने पांच दिनों में 11 करोड़ से अधिक का आंकड़ा पार किया वहीं आजाद इसके सामने महज 5.75 करोड़ ही कमा पाई।

वहीं दूसरी तरफ, बीते साल रिलीज हुई फिल्म पुष्पा-2 आए दिन नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। रिलीज के 48 दिन बाद भी फिल्म दर्शकों के दिलों पर पूरी तरह छाई हुई है। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में इमरजेंसी और आजाद कुछ खास कमाई कर पाती हैं या नहीं।

Exit mobile version