Site icon News Inc India

कैंसर से लड़ाई: 8 घंटे की सर्जरी 15 घंटे चली, हिना खान ने साझा किया अपना दर्द

हिना खान जल्द ही सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘चैंपियन का टशन’ में नजर आने वाली हैं. इस डांस शो के मंच पर हिना अपने कैंसर के सफर में बात करने वाली हैं. हिना बताएंगी कि कैसे उन्होंने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का बिना किसी डर से सामना किया.

हिना खान को सोनी टीवी के ‘चैंपियन का टशन’ में बतौर गेस्ट इनवाइट किया गया था. जल्द ऑन एयर होने वाले इस शो में जब हिना खान से जज गीता कपूर ने पूछा कि आपकी कहानी सभी को प्रेरित करती है. मैं जानना चाहती हूं कि जब आपको पता चला कि आपको कैंसर हुआ है, तब आपने कैसे सोच लिया कि मैं इससे डरूंगी नहीं, मैं बहुत ही पॉजिटिविटी के साथ इसका सामना करूंगी?. गीता कपूर के इस सवाल का जवाब देते हुए हिना खान बोलीं,”मैं जब सर्जरी के लिए गई थीं. तब मुझे डॉक्टर ने कहा था कि 8 घंटे ये सर्जरी चलेगी. लेकिन ये सर्जरी 15 घंटे चली.”

आगे हिना ने कहा कि जब मुझे बाहर लेकर आए तब मैं सिर्फ यही देख रही थीं कि बाहर सब लोग मेरे लिए खड़े थे. तब मुझे एहसास हुआ कि ये सफर आपके लिए तो मुश्किल है ही. लेकिन आपका इलाज करने वालों के लिए, आपकी चिंता करने वालों के लिए ये आपसे भी ज्यादा मुश्किल सफर है. इसलिए जब मुझे पता चला कि मैं कैंसर से पीड़ित हूं, तब मैंने सोच लिया था कि मैं इस बीमारी को नॉर्मलाइज करूंगी. मैं मेरा ख्याल रखने वालों की ताकत बनूंगी.

कैंसर में भी जारी रखा काम
हिना ने बताया-“मैंने मेरे कीमोथेरेपी में भी शूटिंग की, मैंने ट्रेवल किया. मैंने हर दिन मेरा वर्क आउट किया. मैंने अपनी डबिंग पूरी की. इस दौरान मैंने रैंप वॉक भी किया और आज भी इस शो में आने से पहले मैं अपना रेडिएशन का सेशन लेकर आई हूं.” हिना खान की ये बातें सुनकर मंच पर मौजूद सभी ने उनके लिए तालियां बजाईं. ‘चैंपियन का टशन’ के सभी कंटेस्टेंट हिना के सामने अपनी परफॉर्मेंस पेश करने वाले हैं और हिना भी उनकी खूब हौसला अफजाई करेंगी.

भावुक होंगी हिना खान
हिना खान के साथ शूट किए गए इस शो को मेकर्स ने भावना, शक्ति और नृत्य का शानदार उत्सव कहा है. इस उत्सव में सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो के सभी बच्चे हिना खान को ट्रिब्यूट देते हुए नजर आएंगे. जब हिना उनकी दिल को छू लेने वाली ये परफॉर्मेंस देखेंगीं, तब वो भावुक हो जाएंगी. सभी की तारीफ करते हुए हिना कहेंगी कि मैं इस मंच पर रोना नहीं चाहती. लेकिन मेरे इस दिन को खास बनाने के लिए आप सभी का शुक्रिया.

Exit mobile version