सुकेश चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि उसके पास एक बेहतरीन लीगल और फाइनेंशियल टीम है, लेकिन फिर भी वह चाहता था कि खुद इसका खुलासा करे. उसने यह भी कहा कि अगर वित्त मंत्री के कार्यालय से उसकी अपील को अप्रूव किया जाता है तो उसके सीए की टीम डिटेल डॉक्यूमेंट्स दाखिल करेगी.
200 करोड़ से ज्यादा की वसूली मामले में पिछले 9 साल से जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर अब अपनी एक नई चिट्ठी को लेकर चर्चा में है. ये चिट्ठी उसने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को लिखी है, जिसमें उसने 2024-25 में अपनी विदेशों में चल रही कंपनियों की कमाई का खुलासा करते हुए टैक्स विवाद को सेटल करने की मांग की है. सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी चिट्ठी में बताया कि 2024-25 में उसकी कंपनियों ने दुनिया भर में 22,410 करोड़ रुपए की कमाई की, जिसका टैक्स 7,640 करोड़ रुपए बनता है और वो इसको चुकाना चाहता है.
सुकेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, एलएस होल्डिंग्स इंटरनेशनल और स्पीड गेमिंग कॉर्पोरेशन के रूप में मेरा बिजनेस है. ये कंपनियां अमेरिका के नेवादा और ब्रिटेन के वर्जिन आइलैंड में रजिस्टर्ड हैं. यह एक ऑनलाइन और ऑफलाइन गेमिंग, सट्टेबाजी का बिजनेस है, जो 2016 से रजिस्टर्ड और प्रॉफिटेबल है.
22410 करोड़ रुपए का कारोबार
सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी चिट्ठी में कहा कि कंपनियों ने वर्ष 2024 में 2.70 बिलियन अमेरिकी डॉलर (22,410 करोड़ रुपए) का कारोबार किया है. यह बिजनेस अमेरिका, स्पेन, ब्रिटेन, हांगकांग और दुबई में सक्रीय हैं. अमेरिकी कानूनों और ब्रिटिश कानूनों के मुताबिक, टैक्स जमा करने और अन्य अनुपालन के बाद मेरा पर्सनल इनकम 7,640 करोड़ रुपए बनता है.
PM मोदी ग्रेट लीडर
सुकेश चंद्रशेखर ने वित्त मंत्री सीतारमण को लिखी चिट्ठी में बताया कि वर्ष 2012-19 से मेरे खिलाफ टैक्स रिकवरी की कार्यवाही चल रही है और कुछ अपीलें पेंडिंग हैं, जो कि अदालतों के सामने विचाराधीन हैं. अगर कोई समझौता हो सकता है तो मैं सभी पेंडिंग बकाए के भुगतान के साथ इसके निपटान के लिए तैयार हूं. इसके साथ ही उसने लिखा, एक गौरवान्वित भारतीय होने के नाते हमारे प्रधानमंत्री मोदी के महान नेतृत्व में मैं इस महान राष्ट्र के विश्व स्तरीय विकास में अपना योगदान देना चाहता हूं.
अभी तक दोषी नहीं ठहराया गया
सुकेश ने अपनी चिट्ठी में यह भी बताया कि वह वित्तीय मामलों का सामना कर रहा है और न्यायिक हिरासत में है. उसने कहा कि मैं एक विचाराधीन कैदी हूं और किसी भी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया हूं. इसलिए यह कहना गलत होगा कि मेरी आय अवैध है. उसने चिट्ठी में लिखा कि आपके विभाग ने मेरे भारतीय इनकम के खिलाफ टैक्स वसूली की कार्यवाही शुरू की है, जिससे साबित होता है कि मेरी आय वैध है.
सुकेश चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि उसके पास एक बेहतरीन लीगल और फाइनेंशियल टीम है, लेकिन फिर भी वह चाहता था कि खुद इसका खुलासा करे. उसने यह भी कहा कि अगर वित्त मंत्री के कार्यालय से उसकी अपील को अप्रूव किया जाता है तो उसके सीए की टीम डिटेल डॉक्यूमेंट्स दाखिल करेगी.