
बिग बॉस के हर एपिसोड में कोई ना कोई अपना आपा इस कदर खो बैठता है कि उसके बाहर होने की नौबत आ जाती है। सीजन 18 में यह नाम सारा अरफीन खान हो सकता है। दरअसल रीसेंटली दिखाया गया कि वह अपना आपा खो बैठती हैं।
जोर-जोर से चिल्लाती हैं कि उन्हें बिग बॉस के घर में नहीं रहना है। वह साथी कंटेस्टेंट्स पर सामान भी फेंकती हैं। अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि सारा की इस हरकत पर उनको बाहर का रास्ता दिया गया है। हालांकि इस खबर की ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है।
बाहर होंगी मिसेज खान?
सारा अरफीन खान बिग बॉस 18 के घर में बुरी तरह हिंसक हो गईं। इसकी झलक प्रोमो में दिखाई दी। अब टेलीक्रिएट्स के ऑफिशियल इंस्टा पेज ने पोस्ट किया है कि सारा अरफीन खान को उनके हिंसात्मक रवैये के चलते निकाल दिया गया है। हालांकि अब तक इस पर ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है।
कंट्रोल से बाहर हुईं सारा
प्रोमो में दिखाया जाएगा जा रहा है कि सारा कंट्रोल से बाहर हो जाती है। चिल्लाती हैं कि वह बिग बॉस के घर में नहीं रहना चाहतीं। वह तकिए उठाकर फेंकती हैं। अपना माइक भी निकाल देती हैं। उन्हें घरवाले कंट्रोल करने आते हैं। वह इस तरह से सामान फेंकती है कि विवियन के चोट लगने से बचती है। वह घर में बुरी तरह से तोड़फोड़ मचा देती हैं।
लोग बोले, सारा को होना चाहिए बाहर
क्लिप पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स हैं। एक यूजर ने लिखा है, मेंटल कोच की वाइफ ही पागल है। कई लोगों को लग रहा है कि सारा कॉन्टेंट देने के लिए ऐसा कर रही हैं। वहीं कुछ ने लिखा है कि सारा का ऐसा करना गलत है। उसे बाहर निकाल दिया जाना चाहिए। बता दें कि विवियन डीसेना ने इस हफ्ते सारा को इविक्शन के लिए नॉमिनेट किया था।
विवियन टाइम गॉड हैं और उन्होंने रजत, चाहत खन्ना, श्रुतिका अर्जुन, करणवीर, अरफीन, सारा अरफीन खान, तेजिंदर बग्गा और चुम को नॉमिनेट किया था। बिग बॉस ने चार सदस्यों को बचाने के लिए वोट करवाया। फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट में चाहत पांडे, सारा अरफीन खान, अरफीन खान और तेजिंदर बग्गा का नाम है।