Site icon News Inc India

Bigg Boss 18: फराह खान ने करण वीर मेहरा की तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से की, बोली-हर कोई टारगेट कर रहा है

‘बिग बॉस 18’ में वीकएंड का वार एपिसोड फराह खान होस्ट करेंगी। शो में आकर फराह ने सभी प्रतियोगियों पर आरोप लगाया कि वह सब करण वीर मेहरा के पीछे पड़ गए हैं।

रियालिटी शो ‘बिग बॉस 18’ इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। आए दिन शो में किसी ना किसी प्रतियोगी के बीच बहस और झगड़ा होता रहता है। इस शो में टीवी अभिनेता करण वीर मेहरा भी बतौर प्रतियोगी शामिल हैं। ज्यादातर प्रतियोगी उन्हें ही हर बात के लिए दोषी बता देते हैं। इसी बारे में आज रात के वीकएंड के वार एपिसोड में फराह खान विस्तार से बताएंगी।

सिद्धार्थ शुक्ला से करण की तुलना
कुछ देर पहले ही कलर्सटीवी के इंस्टाग्राम पेज पर आज रात आने वाले ‘बिग बॉस 18’ के एपिसोड से जुड़ी एक वीडियो पोस्ट की गई है। जिसमें फराह खान सभी प्रतियोगियों से बात कर रही हैं। साथ ही सभी प्रतियोगियों को डांटते हुए वह कहती हैं कि मामला कोई भी हो, हर कोई करण वीर मेहरा को ही दोषी मान लेता है। आगे वह करण को कहती हैं कि ऐसा पहले भी हुआ है, ‘बिग बॉस 13’ में सिद्धार्थ शुक्ला को भी ऐसे ही टारगेट किया जाता था।

सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था शो
सिद्धार्थ शुक्ला नामी टीवी कलाकार थे। वह ‘बिग बॉस 13’ में बतौर प्रतियोगी नजर आए थे और विनर भी बने थे। कुछ साल पहले सिद्धार्थ की हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से डेथ हो गई थी। अब जब फराह खान ने करण वीर मेहरा की तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से की है, इससे करण के फैंस को लगा रहा है कि वह भी इस बार का बिग बॉस जीत सकते हैं। करण वीर मेहरा के अलावा विवियन डिसेना को भी ‘बिग बॉस 18’ जीतने का दावेदार माना जा रहा है। विवियन इस समय काफी अच्छा गेम बिग बॉस में खेल रहे हैं।

रजत दलाल की भी क्लास लगा दी
फराह खान ने प्रतियोगी रजत दलाल को भी चेतावनी दी कि अगर वह घर में किसी से फिजिकल फाइट करते हैं तो शो से बाहर कर दिए जाएंगे। फराह खान के चेतावनी देने के बाद भी रजत दलाल पर कोई असर नहीं पड़ा

Exit mobile version