Site icon News Inc India

Bigg Boss 18: सलमान खान ने विवियन डीसेना का साथ देते हुए चुम दरांग को लगाई फटकार

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में सलमान खान टिकट टू फिनाले वाले टास्क पर बात करते हुए नजर आएंगे. इस दौरान सलमान विवियन डीसेना का साथ देते हुए चुम दरांग और करणवीर मेहरा को फटकार लगाते हुए भी दिखाई देंगे.

बिग बॉस 18 की शुरुआत से ही यही कहा जाता रहा है कि इस शो को विवियन डीसेना जीतने वाले हैं. इसके पीछे की वजह भी साफ है, शो के पहले दिन ही बिग बॉस ने खुद इस बात का ऐलान कर दिया था कि वो विवियन को टॉप 2 में देखते हैं. बिग बॉस की ये बात आम दर्शक पकड़े बेठे हैं. शो के हर टास्क में हर मुद्दे में विवियन डीसेना को बिग बॉस का सपोर्ट मिला है. अगर किसी ने विवियन के बारे में पीठ पीछे बात भी की है, तो उसे तुरंत टोका गया है और उसका वीडियो विवियन को दिखाया गया है. खैर, एक बार फिर से ये मुद्दा इसलिए उठा है, क्योंकि वीकेंड का वार पर सलमान खान फिर से विवियन की साइड लेंगे और वो चुम दरांग को फटकार लगाते हुए नजर आएंगे.

शो के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान टिकट टू फिनाले टास्क को लेकर चुम की क्लास लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. सलमान कहते हैं कि चुम बार-बार विवियन को खेलने से रोकने की कोशिश कर रही थीं. चुम के साथ-साथ सलमान खान इस बार करणवीर मेहरा को भी डांट लगाते हुए नजर आने वाले हैं. सलमान चुम से पूछते हैं कि तुमने लकड़ी को यहां (अपने कंधों के पास) क्यों रखा? जवाब देते हुए चुम कहती हैं कि वेट बहुत ज्यादा हो गया था सर.

विवियन डीसेना को मिला सलमान खान का सपोर्ट
सलमान ने आगे कहा कि अगर नेशनल टेलीविजन पर बार-बार बोला जाएगा कि विवियन एग्रसेवि है, विवियन चुम को हर्ट कर रहा है…इसका मतलब क्या है? तुम नहीं चाहते हो कि विवियन अच्छे से टास्क में परफॉर्म करे. इसके बाद सलमान करण को भी टोकेंगे. जब विवियन अपना टिकट टू फिनाले चुम को देने का ऐलान कर रहे थे, तब शिल्पा शिरोडकर ने उन्हें जाकर रोकने की बात कही थी और करण ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था. अपनी इस हरकत के लिए उन्हें सलमान से सुनने को मिलेगा.

सोशल मीडिया यूजर्स अब दो हिस्सों में बंट गए हैं. एक तरफ यूजर का कहना है कि विवियन ने चुम से पहले ही हाथ छोड़ दिए थे. लेकिन उन्होंने इस बात को नहीं माना. इतना ही नहीं यूजर्स ने शो की फुटेज से विवियन का हाथ छूटने वाली क्लिप भी शेयर की है. वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि चुम ने टास्क में नीचे लेटकर विवियन को मजबूर कर दिया था. चुम टास्क में वुमिन कार्ड खेल रही थीं. वहीं यूजर्स के दिमाग में ये बात भी बैठ गई है कि मेकर्स पूरी तरह से विवियन के पक्ष में हैं और वो उन्हें जीतता हुआ देखना चाहते हैं.

Exit mobile version