Site icon News Inc India

Bigg Boss 18: जर्नी वीडियो से पहले ही ट्रॉफी से दूर होती दिखीं ये कंटेस्टेंट

Bigg Boss 18: ईशा सिंह के ‘बिग बॉस 18’ जीतने के चांस कई कारणों से बेहद ही कम लग रहे हैं। वहीं, अब उनकी हार का एक सबूत तो उनकी जर्नी वीडियो शुरू होने से पहले ही मिल गया है।

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ में कलर्स की लाड़ली बनी ईशा सिंह (Eisha Singh) खूब कंट्रोवर्सी में रही हैं। इस शो ने ईशा को घर-घर में पहचान तो दिलवाई, लेकिन उनका असली चेहरा दिखाकर कहीं न कहीं लोगों के मन में उनकी एक अलग इमेज भी तैयार कर दी। जो ईशा अब तक लीड एक्ट्रेस बनकर अपनी अच्छाई से सबका दिल जीत रही थीं, वो इस रियलिटी शो में आकर चुगली आंटी और ईविल ईशा बन गई हैं। ईशा पर आरोप हैं कि वो बस अपने दोस्तों के साथ बैठकर बाकी कंटेस्टेंट्स की चुगलियां करती हैं।

वोटिंग ट्रेंड में सबसे पीछे हैं ईशा सिंह
इसके अलावा ईशा पर दोस्तों को धोखा देने और अविनाश ने सहारे शो में आगे बढ़ने का भी आरोप लगा है। ईशा के शो में कंट्रीब्यूशन पर भी मीडिया सवाल उठा चुकी है। ऐसे में ईशा सिंह का ये शो जीत पाना मुश्किल लग रहा है। वैसे भी वोटिंग ट्रेंड में भी ईशा सबसे पीछे चल रही हैं। अब ईशा को बाहर जनता पसंद नहीं कर रही है, इस बात का एक और बड़ा सबूत मिला है। ईशा को जनता ने फिनाले से पहले ही अपना फैसला सुना दिया है।

जनता ने भी नहीं दिया ईशा सिंह को भाव
दरअसल, हाल ही के एपिसोड में ईशा सिंह को उनका ‘बिग बॉस 18’ की जर्नी का स्पेशल वीडियो दिखाया गया था। इस दौरान बिग बॉस के घर में बाहरी लोग भी शामिल हुए। सभी फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स से मिलने आए थे और उन्हें चियर अप करते दिख रहे थे। जब अविनाश का जर्नी वीडियो दिखाने के लिए उन्हें बाहर बुलाया गया, तो वहां मौजूद फैंस बेहद एक्साइटेड दिखे। कुछ लोगों ने तो अविनाश से शर्ट उतारकर एब्स दिखाने की भी डिमांड की। करण की जर्नी वीडियो से पहले और बाद में भी जनता का भरपूर प्यार देखने को मिला। हालांकि, जब ईशा की बारी आई तो मामला बेहद ठंडा दिखा।

ईशा को देख गायब रही फैंस की एक्साइटमेंट
उनके लिए फैंस ने बेहद कम हूटिंग की और ज्यादातर लोगों को देखकर तो ऐसा लग रहा था, जैसे उन्हें वहां जबरदस्ती खड़ा किया गया हो। ईशा को देखकर फैंस के चेहरों पर वो चमक नहीं आई, जो अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी या कंटेस्टेंट्स को देखकर अक्सर फैंस के फेस पर नजर आती है। जनता ईशा को देखने के बाद बेहद ब्लेंक दिखी, जो इस बात का सबूत है कि ईशा के ज्यादा फैंस नहीं हैं और उनकी जर्नी को लोग पसंद नहीं कर रहे हैं। ये नजारा देखकर यही लग रहा है कि ईशा सिंह ‘बिग बॉस 18’ का टाइटल नहीं जीत पाएंगी।

Exit mobile version