Site icon News Inc India

साइबर धोखाधड़ी मामले में दिल्ली और आसपास के कई ठिकानों पर सीबीआई के छापे

नयी दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़े पैमाने पर वित्तीय घोटाले से जुड़े अन्तर्राष्ट्रीय साइबर सक्षम धोखाधड़ी मामले की जारी जांच के सम्बन्ध में बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी एवं आसपास के क्षेत्रों में 10 ठिकानों पर तलाशी ली। सीबीआई की आज जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसने भारतीय दंड संहिता की.

नयी दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़े पैमाने पर वित्तीय घोटाले से जुड़े अन्तर्राष्ट्रीय साइबर सक्षम धोखाधड़ी मामले की जारी जांच के सम्बन्ध में बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी एवं आसपास के क्षेत्रों में 10 ठिकानों पर तलाशी ली।

सीबीआई की आज जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसने भारतीय दंड संहिता की धारा 403, 420 एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66डी के तहत उक्त मामला दर्ज किया, जो भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी), केन्द्रीय गृह मंत्रालय से प्राप्त एक लिखित शिकायत पर आधारित था। शिकायत में यह आरोप है कि अज्ञात संगठित साइबर अपराधी एवं संदिग्ध विदेशी , पूरे भारत में व्यवस्थित वित्तीय धोखाधड़ी में संलिप्त हैं।

Exit mobile version