Site icon News Inc India

Chhava New Release Date: ‘छावा’ की नई रिलीज डेट, ‘पुष्पा 2’ से नहीं भिड़ेंगे विक्की कौशल

विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है। मेकर्स ने इस अब इसे नई तारीख पर रिलीज करने का फैसला लिया है। ‘छावा’ का क्लैश अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ से होने वाला था।

इस साल दिसंबर में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज एक बड़ी रिलीज साबित होने वाली है। पहले से ही इसकी एडवांस बुकिंग ने कई अन्य बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं। इसी बीच थिएटर्स में इसका क्लैश विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ से होने जा रहा था। लेकिन अब खबर है कि ‘छावा’ की रिलीज डेट में मेकर्स ने बदलाव किया है। विक्की कौशल की ये फिल्म अब दिसंबर में नहीं बल्कि अगले साल रिलीज होगी।

जानें ‘छावा’ की नई रिलीज डेट
दरअसल ‘छावा’ के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी है। ये फिल्म पहले 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने इसकी तारीख बदलते हुए अब 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आधिकारिक तौर पर अपने एक्स पोस्ट से दी है।

तरण आदर्श के एक्स पोस्ट के मुताबिक, “विक्की कौशल – रश्मिका और अक्षय खन्ना स्टारर ‘छावा’ की नई रिलीज अब 14 फरवरी 2025 तय की गई है… क्योंकी यह छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (19 फरवरी 2025) के साथ मेल खाती है।” ‘छावा’ का क्लैश पहले अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2 से होने जा रहा था। पुष्पा 2 दुनियाभर में 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है। लेकिन अब इन दोनों फिल्मों का क्लैश नहीं होगा।

छत्रपति शिवाजी महाराज बने विक्की
‘छावा’ की बात करें तो इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं और पहली बार इनकी जोड़ी पर्दे पर देखने को मिलेगी। इसके अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका में होंगे। विक्की कौशल इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में हैं। इसका निर्माण ‘स्त्री 2’ फेम मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले हुआ है और लक्ष्मण उतेरकर ने डायरेक्शन किया है।

Exit mobile version