Site icon News Inc India

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: AAP ने जारी की 20 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बीजेपी और कांग्रेस से शामिल हुए कई पूर्व विधायकों को मौका दिया है। इसके साथ ही UPSC टीचर अवध ओझा को पटपड़गंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है।

Delhi AAP Candidate Second List: दिल्ली में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। आगामी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने 20 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। इस बार AAP ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट रही पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से शिक्षक अवध ओझा को उतारने का फैसला लिया है। वहीं मनीष सिसोदिया को जंगपुरा विधानसभा सीट से टिकट दी है। इसके अलावा आप के कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटकर कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर आए नेताओं पर भरोसा जताया है।

आम आदमी पार्टी की दूसरी सूची में इन प्रत्याशियों को मिला मौका
विधानसभा सीट नरेला से दिनेश भारद्वाज
तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
आदर्श नगर से मुकेश गोयल
मुंडका से जसबीर कराला
मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक
रोहिणी से प्रदीप मित्तल
चांदनी चौक से पुनर्दीप सिंह साहनी
पटेल नगर से प्रवेश रत्न
मादीपुर से राखी बिदलान
जनकपुरी से प्रवीण कुमार
देवली से प्रेम कुमार चौहान
बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज
पालम विधानसभा से जोगिंदर सोलंकी
त्रिलोकपुरी से अंजना पारचा
पटपड़गंज विधानसभा सीट से अवध ओझा
कृष्णा नगर से विकास बग्गा
गांधी नगर से नवीन चौधरी उर्फ दीपू
शाहदरा से पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी
मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान
जंगपुरा से मनीष सिसोदिया

दूसरी पार्टी से आप में शामिल हुए इन चेहरों को मिला मौका

हाल ही में दूसरी पार्टियों से आए कई चेहरों को अरविंद केजरीवाल ने टिकट दिया है। इसमें कांग्रेस से आप में शामिल हुए सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू हैं, उन्हें तिमारपुर सीट से टिकट दी गई है। इसके अलावा BJP से आप में आए प्रवेश रत्न को पटेल नगर विधानसभा सीट से मौका दिया गया है। प्रवेश रत्न पहले बीजेपी की टिकट पर इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। हाल ही में भाजपा से आप में शामिल हुए जितेंद्र सिंह शंटी को शाहदरा विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।

पहली लिस्ट में इन चेहरों को मिला मौका

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने नवंबर में पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें 11 प्रत्याशियों को मौका दिया गया था। इनमें से छह नेता ऐसे हैं, जो किसी अन्य पार्टी से आकर भाजपा में शामिल हुए हैं। तीन वर्तमान विधायकों के नाम थे और तीन ऐसे नाम थे, जो पिछले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाए थे, लेकिन फिर भी आम आदमी पार्टी ने इन पर भरोसा जताते हुए दोबारा टिकट दी।

छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर
किराड़ी से अनिल झा
विश्वास नगर से दीपक सिंघला
रोहतास नगर से सरिता सिंह
लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी
बदरपुर से राम सिंह
सीलमपुर से जुबैर चौधरी
सीमापुरी से वीर सिंह धींगान
घोंडा से गौरव शर्मा
करावल नगर से मनोज त्यागी
मटियाला से सोमेश शौकीन

इनमें से सोमेश शौकीन, वीर सिंह धींगान, जुबैर चौधरी, बीबी त्यागी, अनिल झा और ब्रह्म सिंह तंवर ऐसे नेता हैं, जिन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। ऐसे में अरविंद केजरीवाल अपने पुराने नेताओं के साथ ही इन चेहरों पर भी चुनाव लड़ रहे हैं।

Exit mobile version