Site icon News Inc India

कान पर रैप्टे लग जाएंगे’, रोहित शेट्टी के सामने कंटेस्टेंट ने पार की सारी हदें

टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 18 इस समय अपनी ऊंचाई पर है। सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग आरम्भ हो चुकी है, जिससे वह बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार की शूटिंग नहीं कर पाएंगे। इस कारण शुक्रवार एवं शनिवार को शो की कमान रोहित शेट्टी और एकता कपूर को सौंपी गई है। जाहिर है, वीकेंड का वार होने के कारण प्रतियोगियों की क्लास तो लगनी ही थी, तथा एकता व रोहित ने सभी की क्लास ली। लेकिन कुछ प्रतियोगियों ने होस्ट का भी लिहाज नहीं किया तथा सारी हदें पार कर दीं। रजत ने गुस्से में आकर नेशनल टीवी पर विवियन से जो कहा, उसे सुनकर रोहित भी दंग रह गए।

बिग बॉस 18 का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों की भांति फुल एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो में रोहित पहले दिग्विजय सिंह राठी से सवाल करते हैं कि उनके कितने ओपिनियन बदल चुके हैं तथा कितने वही हैं। इस पर दिग्विजय बोलते हैं, “विवियन के अंदर बहुत ज्यादा सुपीरियॉरिटी कॉम्प्लेक्स है। होना चाहिए, यह अच्छी बात है, मेरे अंदर भी है, किन्तु उनके अंदर निगेटिव सुपीरियॉरिटी कॉम्प्लेक्स है। यहां सब बराबर हैं, सभी प्रतियोगी हैं। इतना अकड़ मैं अपने बाप के अतिरिक्त किसी से नहीं सहता, तो तुम्हारी भी नहीं सहूंगा।”

दिग्विजय की बात सुनकर विवियन तुरंत बोलते हैं, “बस यही है, यही स्टैंडर्ड है तुम्हारी बातों का। यही लो स्टैंडर्ड की बातें करता है।” फिर क्या था, विवियन की यह बात सुनकर रजत दलाल भड़क गए और वह रोहित के सामने चिल्लाते हुए बोलते हैं, “कान पर रैप्टे लग जाएंगे… स्टैंडर्ड!” रजत की यह बात सुनकर रोहित भी शॉक्ड हो जाते हैं।

Exit mobile version