Site icon News Inc India

सेलेब्स को पाकिस्तान से ईमेल: कपिल शर्मा और राजपाल यादव को जान से मारने की धमकी

Celebs Death Threat: कॉमेडियन कपिल शर्मा, राजपाल यादव समेत 4 सेलेब्स को पाकिस्तान से धमकी भरे मेल आए हैं। उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।

Kapil Sharma Death Threat: मशहूर कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा, अभिनेता राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को जान से मारने की धमकी की खबर है। इन सेलेब्स को पाकिस्तान से धमकी भरा ई-मेल आया है। मुंबई पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है और इसकी जांच कर रही है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्टर राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा ने पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

क्या लिखा है ईमेल में?
इन सलेब्स को जान से मारने की धमकी वाले ईमेल में लिखा है, “हम आपकी हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और आपको ये बताना जरूरी है कि हम आपके ध्यान में सेंसिटिव मामला लाएं। यह कोई प्रमोशनल स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है। हमें चाहते हैं कि आप इस मैसेज को अत्यंत गंभीरता और गोपनीयता के साथ लें।” इस ईमेल पर ‘बिष्णु’ नाम के सेंडर के साइन किए गए हैं।

इस मेल को आखिर में लिखा है- ‘कृपया इस संदेश को गंभीरता से लें… अगले 8 घंटे के अंदर हम आपसे रिस्पॉन्स की उम्मीद करते हैं, और अगर हमें जवाब नहीं मिला तो हम मान लेंगे की आप इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। अगर हमारी मांग पूरी नहीं की तो आप गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाएं।’

सेलेब्स ने दर्ज कराई FIR
जानकारी के मुताबिक ये ईमेल don99284@gmail.com आईडी से आया है। सेंडर का नाम बिष्णु बताया जा रहा है। उसका कहना है कि वह भारतीय सेलेब्रिटीज की हर गतिविधियों पर नजर रख रहा है। बता दें, राजपाल यादव को यह धमकी भरा ईमेल 14 दिसंबर 2024 को आया था। उन्होंने 17 दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है जब भारतीय सेलेब्रिटीज को जान से मारने की धमकिया मिली हैं। इससे पहले शाहरुख खान, सलमान खान और एपी ढिल्लों समेत कई सेलेब्स को धमकिया मिल चुकी हैं।

Exit mobile version