Site icon News Inc India

जम्मू-कश्मीर में 3 जगह आतंकियों से मुठभेड़, अब तक 4 दहशतगर्द ढेर, CRPF का एक जवान घायल

Anantnag Encounter: जम्मू कश्मीर में शनिवार (2 अक्टूबर 2024) को तीन जगहों पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. श्रीनगर में सुबह से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर किया तो वहीं सीआरपीएफ (CRPF) का एक जवान घायल हो गया.

साउथ कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को ही दो जगहों पर आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. कोकरनाग इलाके में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. इसके अलावा अनंतनाग के ही कछवान में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ हुआ. सूत्रों ने बताया कि इस मुठभेड़ में 2 विदेशी आतंकवादी (एफटी) की मौत हुई है. मुठभेड़ वाली जगह पर तीन आतंकी मौजूद होने की खबर सामने आई है. 19 आरआर और 7 पैरा ऑपरेशन में लगे हुए हैं.

श्रीनगर के खानयार इलाके में जारी है मुठभेड़

इससे पहले श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हई. सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खानयार इलाके में सुबह घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.

जम्मू-कश्मीर में बढ़ी आतंकी घटना

इससे पहले सोमवार (28 अक्टूबर 2024) को जम्मू-कश्मीर के अखनूर इलाके में आतंकियों ने एक सेना के वाहन पर गोलीबारी की, जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई थी. इसके बाद इलाके में को घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया गया था, जिसके लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजे गए गए थे. आतंकियों ने गुलमर्ग के पास सेना के एक वाहन पर हमला किया, जिसमें दो सैनिकों और दो स्थानीय पोर्टरों की मौत हो गई थी. इस हमले में घायल एक और सैनिक ने अगले दिन दम तोड़ दिया था, जिससे मरने वालों की संख्या पांच हो गई थी.

Exit mobile version