Site icon News Inc India

सलमान खान और बिश्नोई समाज के बीच चल रहे विवाद में सुलह कराने के लिए गुणरत्न सदावर्ते की मध्यस्थता पर नजरें टिकी हैं

Exclusive : सलमान खान और बिश्नोई समाज के बीच सुलह कराएंगे गुणरत्न सदावर्ते?

कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ से गुणरत्न सदावर्ते बाहर हो गए हैं. सलमान खान के इस शो से बाहर होने के बाद टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की एक्सक्लूसिव बातचीत में गुणरत्न सदावर्ते ने कहा कि वो जल्द ही अपना लीगल काम खत्म करने के बाद फिर एक बार बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले हैं.

इस बातचीत के दौरान गुणरत्न सदावर्ते ने सलमान खान को बिश्नोई समाज से मिलने वाली धमकियों को लेकर भी बात की है. क्या आप सलमान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच सुलह कराएंगे? पूछे जाने पर गुणरत्न सदावर्ते ने दिलचस्प जवाब दिया.

गुणरत्न सदावर्ते ने कहा,’देखिए, बिश्नोई समाज बहुत अच्छा समाज है. हम सारे समाजों की इज्जत करते हैं. सलमान खान भी एक अच्छे कलाकार हैं और उन्होंने खुद कहा था कि कलाकारों को भी मदद की जरूरत होती है. हमें साधु-संतों से भी बात करनी चाहिए. मेरा ये मानना है कि बिश्नोई समाज के प्रमुख लोगों से अगर बात करेंगे तो वो जरूर सलमान का पक्ष सुनेंगे. रक्षा सुरक्षा प्रभु रामचंद्र के हाथ में है. प्रभु रामचंद्र की राह पर चलना यानी संविधान के बेसिक प्रिंसिपल का पालन करना. जिसने हमारा संविधान पढ़ा है, उसे इस बात की जानकारी होगी कि वो प्रभु श्रीराम के विचारों पर बना है.’

बातों से ही बात बनती है

आगे गुणरत्न सदावर्ते बोले, ‘मैं
सलमान
से यही कहना चाहूंगा कि हमारी जरूरत अच्छे काम के लिए हो तो हम बिलकुल तैयार हैं. अगर बिश्नोई समाज से बात करने के लिए, जो एक बहुत अच्छा समाज है, आप बुलाते हैं तो हम जरूर जाएंगे. चीजें खुलकर सामने आती हैं जब हम बात करते हैं और बातों से ही बात बनती है.’हालांकि अपने बयान में उन्होंने कहीं पर भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम नहीं लिया.

बाहर हो गए गुणरत्न सदावर्ते

बिग बॉस 18 के घर में गुणरत्न सदावर्ते लगभग 10 दिन रहे हैं. इन 10 दिनों में उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. जब उनके एविक्शन की घोषणा हुई तब कई सोशल मीडिया यूजर ने कलर्स टीवी को टैग करते हुए कहा कि वो उन्हें शो के अंदर देखना चाहते हैं. वैसे तो गुणरत्न सदावर्ते की तरफ से भी कहा गया है कि वो शो में जल्दी एंट्री करने वाले हैं. लेकिन क्या बिग बॉस के घर में उनकी एंट्री फिलहाल मुंबई हाईकोर्ट में चल रही केस की सुनवाई पर निर्भर है.

Exit mobile version