प्रिंसिपल के साथ बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रही एक टीचर के ऊपर पेड़ की डाली गिर गई. इस घटना में टीचर की मौत हो गई है. वहीं गंभीर रूप से घायल प्रिंसिपल की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां अपने प्रिंसिपल के साथ बाइक पर जा रही एक टीचर के ऊपर पेड़ की डाल गिर गई. इस घटना में बुरी तरह जख्मी टीचर की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं प्रिंसिपल भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों ने प्रिंसिपल को अस्पताल पहुंचाया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने टीचर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला सोमवार की सुबह गंगासागर पुल के पास का है. पुलिस के मुताबिक मुजफ्फरपुर जिले में मीनापुर प्रखंड के तालिमपुर मध्य विद्यालय में तैनात टीचर विशाखा कुमारी अपने स्कूल के प्रिंसिपल फुलबाबू राय के साथ बाइक पर सवार होकर घर से स्कूल जा रही थी. जैसे ही इनकी बाइक गंगासागर पुल के पास स्थित देवी स्थान के पास पहुंची, अचानक से सड़क के किनारे खड़े एक पेड़ की डाल टूट कर उनके ऊपर ही गिर गई.
प्रिंसिपल की हालत नाजुक
इससे दोनों जख्मी हो गए और बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और बाइक समेत दोनों सड़क पर गिर गए. इस दुर्घटना को देख आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े, लेकिन जब तक इन्हें मदद पहुंचाई जाती, टीचर विशाखा कुमारी की मौत हो गई. ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने प्रिंसिपल को अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
बांदा जिले की रहने वाली थी टीचर
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उधर, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की रहने वाली टीचर विशाखा के परिजनों ने बताया कि वह दो साल पहले ही बीपीएससी की परीक्षा क्लियर कर टीचर बनी थी और उसी समय उसकी पोस्टिंग तालिमपुर मध्य विद्यालय में हुई थी.