Site icon News Inc India

शराब पार्टी के बाद दोस्त का खौफनाक कदम, चाकू से हत्या कर मंदिर के पास दफनाया शव

धनबाद के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में एक खेत से युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जांच से पता चला कि उसकी हत्या उसके जिगरी दोस्त ने ही की थी. हत्या के पीछे अवैध संबंधों का मामला सामने आ रहा है.

झारखंड के धनबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक की हत्या उसके ही सबसे अच्छे दोस्त ने कर दी. युवक दोस्त के घर पर करीब चार महीने से रह रहा था और सात दिनों से लापता था और उसकी तलाश की जा रही थी. मृतक की पहचान 35 वर्षीय टीकला सिंह के रूप में हुई है. टीकला सिंह करीब चार महीने से अपने जिगरी दोस्त कपिल ठाकुर के घर पर रह रहा था. पुलिस ने जब कपिल से पूछताछ की, तो यह खुलासा हुआ कि छह दिन पहले कपिल ने अपनी दोस्त की हत्या कर दी थी और शव को मंदिर के पास एक खेत में दफना दिया.

पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि टीकला की हत्या अवैध संबंधों के कारण की गई थी. घटना का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने कपिल ठाकुर से सख्ती से पूछताछ की. कपिल ने बताया कि उसने टीकला को शराब की पार्टी के बाद चाकू से हत्या कर दी और शव को पास के खेत में दफना दिया.

हत्या के बाद, पुलिस ने कपिल की निशानदेही पर शव को उस खेत से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस हत्या में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कोशिश कर रही है.

टीकला का आपराधिक इतिहास
टीकला सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह चार महीने पहले बेल पर जेल से बाहर आया था और तब से वह कपिल के साथ रह रहा था. टीकला पर हत्या, रंगदारी जैसे कई मामले दर्ज थे. 2015 में गोमो में मकसूद नामक व्यक्ति को गोली मारकर उसकी हत्या करने का आरोप भी उस पर था. टीकला की हत्या में उसके अपने गैंग के कुछ लोग भी शामिल हो सकते है.

मौके पर पहुंची बहनों का बुरा हाल
जैसे ही टीकला की हत्या का खुलासा हुआ, उसकी बहनें मौके पर पहुंची और शव को देखकर जोर-जोर से रोने लगी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. धनबाद में हुई इस हत्या ने न केवल इलाके को शॉक किया, बल्कि यह सवाल भी उठाया कि क्या दोस्ती के रिश्ते इतने नाजुक हो सकते हैं कि किसी की जान ले ली जाए.

Exit mobile version