Site icon News Inc India

गूगल मैप की गलती: बरेली से मथुरा जा रही कार हाथरस में मिट्टी के टीले से टकराई

Google Maps: उत्तर प्रदेश के हाथरस में गूगल मैप की वजह से हादसा हो गया। गूगल के दिखाए रास्ते पर चलने से कार निर्माणाधीन हाईवे पर चढ़ गई। मिट्टी के टीले से टकराने के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए।

Google Maps: गूगल मैप के भरोसे यात्रा करने वाले सावधान! उत्तर प्रदेश के बरेली के बाद अब हाथरस में Google Maps ने धोखा दिया है। Google Maps के रास्ते पर पर चलने से एक्सीडेंट हो गया। गूगल मैप के गलत रास्ता दिखाए जाने के कारण कार निर्माणाधीन हाईवे पर चढ़ गई। मिट्टी के टीले से टकराने के बाद कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। एयरबैग खुलने से कार में सवार लोग बाल-बल बच गए। पुलिस ने दोनों लोगों को सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकाला। हादसा निर्माणाधीन मथुरा-बरेली हाईवे पर हाथरस जंक्शन क्षेत्र में हुआ।

बरेली से मथुरा जा रहे थे कार सवार
बरेली निवासी विमलेश श्रीवास्तव और केशव कुमार शुक्रवार को कार से मथुरा जा रहे थे। कार सवार ने गूगल मैप का इस्तेमाल किया। देर रात सिकंदराराऊ आने के बाद आगे रवाना हुए। गूगल मैप ने गलत रास्ता दिखा दिया। निर्माणाधीन मथुरा-बरेली हाईवे पर हाथरस जंक्शन क्षेत्र में रोड ब्लॉक के रिफ्लेक्टिंग बोर्ड न होने के कारण कार मिट्टी के ढेर से टकरा गई। कार के आगे की हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार सवार दोनों घायल हो गए।

एयरबैग खुलने से बाल-बाल बचे कार सवार
एक्सीडेंट के बाद कार सवारों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस पहुंची। कार को वहां से हटवाया। दोनों को अस्पताल पहुंचाया। दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि गुगल मैप की वजह से हादसा हुआ है। गनीमत रही कि एयरबैग खुलने से कार सवार लोगों की जान बच गई। कार के आगे की हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।

Google Maps के कारण हुई थी 3 की मौत
बता दें कि Google Maps के गलत रास्ता दिखाने जाने के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। बरेली में 24 नवंबर को Google के रास्ते पर चलने से 3 लोगों की मौत हुई थी। गूगल मैप के बताए रास्ते पर चलते-चलते कार आधे-अधूरे पुल से नीचे गिर गई थी। हादसे में कौशल, विवेक कुमार और अमित की मौत हुई थी। हादसा फरीदपुर थाना क्षेत्र के खल्लपुर इलाके में हुआ था। बदायूं पुलिस ने Google को नोटिस जारी कर इलाके के मैनेजर की जानकार मांगी थी।

बरेली में ही नहर में पलटी थी कार
बरेली में ही 2 दिसंबर की रात को गूगल के भरोसे सफर करने पर फिर हादसा हुआ था। कानपुर निवासी दिव्यांशु पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह अपनी कार में सेटेलाइट से गूगल मैप लगाकर पीलीभीत जा रहे थे। कलापुर नहर निकट ग्राम बरकापुर तिराहा पर सड़क का कटान था। रास्ते से चार पहिया वाहन नहीं गुजरते हैं। शॉर्टकट के चक्कर में कार सवार गूगल मैप के बताए रास्ते पर चलते गए और गाड़ी नहर में पलट गई। गनीमत रही कि तीनों कूद गए और जान बच गई।

Exit mobile version