Site icon News Inc India

शादी के बाद रकुल के पहले बर्थडे पर पति जैकी भगनानी ने लुटाया प्यार, कहा- आप मुझे हमेशा गर्व महसूस करवाती हैं, मेरी बीवी नंबर 1

मुंबई. बॉलीवुड की खूबसूरत दिवा रकुल प्रीत सिंह का बर्थडे है। 10 अक्टूबर को रकुल अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उन्हें फैंस और करीबियों से सोशल मीडिया पर खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं।

वहीं शादी के बाद रकुल का ये पहला बर्थडे हैं। ऐसे में उनके पतिदेव ने अपनी प्यारी वाइफ पर दिल खोलकर प्यार लुटाया है और उन्हें जन्मदिन की खूब बधाइयां दी हैं।

रकुल के बर्थडे पर जैकी भगनानी ने इंस्टाग्राम पर कुछ यादगार पलों वाली एक वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें रकुल और जैकी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उनके फोटोशूट, इवेंट, वेकेशन, शादी समारोह और शादी के बाद के समय की शानदार और खूबसीरत झलकियां हैं। रकुल के साथ अपने अब तक के सफर को याद करते हुए जैकी ने कैप्शन में लिखा- “जैसा कि मैं अपने विचारों को लिखता हूं, मैं उन सभी अनमोल पलों को फिर से जीता रहता हूं, जो हमने सालों से साझा किए हैं, उस पल से जब हम मिले थे उस पल तक जब हमने शादी की थी, यह जानकर कि मुझे हर दिन आपके साथ जीवन बिताने को मिलता है, मुझे जीवित सबसे खुश आदमी बनाता है।”

जैकी ने आगे लिखा, “आप एक बेहतरीन इंसान हैं और आप मुझे हमेशा गर्व महसूस करवाती हैं और मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं। आप ही हैं जिनसे मैं अपने विचार, अपना जीवन, अपना प्यार, अच्छा-बुरा सब कुछ शेयर करना चाहता हूं। मेरी बीवी नंबर 1 को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपने हमारे जीवन को इतना खूबसूरत बना दिया है, मैं आपका बहुत आभारी हूं, यह साल आपके लिए बेहतरीन रहे, मेरे प्यार।”

Exit mobile version