Site icon News Inc India

IND vs AUS: सिराज और हेड की नोकझोंक पर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

IND vs AUS: एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। इस पर ICC ने एक्शन लिया है। अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी प्रतिक्रिया दी है।

IND vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुई तीखी नोकझोंक पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने प्रतिक्रिया दी है। एडिलेड ओवल में खेले गए डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन सिराज ने हेड को 140 रन पर आउट करने के बाद उन्हें तीखा सेंड-ऑफ दिया था। इस घटना पर आईसीसी ने जांच के बाद दोनों खिलाड़ियों पर एक-एक डिमेरिट पॉइंट लगाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिराज पर अतिरिक्त लगभग 16,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगाया गया, जो भारतीय रुपये में करीब 9 लाख है।

सिराज और हेड के बीच हुए विवाद पर क्या बोले रिकी पोंटिंग?
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘इस पूरे वाकये में मुझे नहीं लगता कि किसी के मन में कोई द्वेष था। यह पूरी तरह से एक गलतफहमी का नतीजा था।’ उन्होंने बताया कि ट्रेविस हेड ने सिराज को आउट के बाद उनकी गेंद की सराहना की, लेकिन सिराज शायद पिछली गेंद पर छक्का लगने से नाराज थे।

पोंटिंग ने आगे कहा कि, “रोहित शर्मा अपने तेज गेंदबाजों से ऐसे ही जोश की उम्मीद करते हैं। जब उन्हें छक्का लगे और अगली गेंद पर विकेट मिले, तो प्रतिक्रिया स्वाभाविक है। यह कोई बड़ी बात नहीं थी।”

सिराज के लिए चिंता
पोंटिंग ने सिराज को लेकर अपनी चिंता भी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘जैसे ही सिराज ने हेड को सेंड-ऑफ दिया, मुझे चिंता हुई। अंपायर और मैच रेफरी इस तरह की चीजों को गंभीरता से लेते हैं।’ इसके अलावा, एडिलेड की भीड़ ने भी सिराज को खूब बू किया।

तीसरे दिन दोनों के बीच हुई दोस्ती
दूसरे मैच के तीसरे दिन जब सिराज बल्लेबाजी करने आए, तो ट्रेविस हेड ने फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर खड़े होकर उनसे बातचीत की और गलतफहमी दूर की। मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और गले भी लगे।

Exit mobile version