Site icon News Inc India

ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की अफवाहों के बीच वायरल हुई जया बच्चन की रिलेशनशिप सलाह

अभिषेक बच्चन ने फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ में कमाल की परफॉर्मेंस दी है, लेकिन वे अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी सुर्खियों में हैं. अभिषेक बच्चन जब बेटी आराध्या बच्चन के बर्थडे में नहीं दिखे, तो लोग इसे ऐश्वर्या राय संग बिगड़ते रिश्तों का संकेत मानने लगे. नतीजतन, ऐश्वर्या राय से उनकी तलाक की अफवाहें ध्यान खींचती रहीं.

कपल की डिवोर्स की अफवाहों पर चुप्पी फैंस को परेशान कर रही है. इस बीच, जया बच्चन और श्वेता बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों नव्या नवेली नंदा से प्यार और रिलेशनशिप पर अपनी बात रख रही हैं.

नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट ‘वॉट द हेल नव्या’ में जया और श्वेता बता रही हैं कि कैसे आज की पीढ़ी में रिलेशनशिप प्यार नहीं है. जया बच्चन कहती हैं, ‘तुम सभी के रिलेशनशिप हो सकते हैं, पर प्यार नहीं.’ इस पर श्वेता बच्चन कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि तुम सबके पास हमारी तुलना में ज्यादा ऑप्शन हैं. आपका पूल काफी बड़ा है. यहां जया अपनी असहमति जताते हुए कहती हैं, ‘नहीं, हमारे वक्त में भी काफी विकल्प थे.’

श्वेता ने फिर जवाब दिया, ‘हमारे समय में हमें एक ही शहर, स्कूल या एक ही देश में प्यार मिलता था, लेकिन आज लोग खूब घूम रहे हैं, सरहदों के पार इंटरैक्ट कर रहे हैं, तो आपके पास ऑप्शन काफी ज्यादा हैं, इसलिए आप इतने भर से संतुष्ट नहीं होते और यहीं ये ऐप्स ट्रेंड में आते हैं.

जया ने फिर उन्हें टोकते हुए कहा, ‘प्यार में ‘सिर्फ इतना’ कहां से आया?’ श्वेता ने जवाब दिया, ‘हर चीज की परिभाषा बदल गई है.’ अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहें तब शुरू हुई थीं, जब वे अनंत अंबानी की शादी में अलग-अलग पहुंचे थे. जबकि बच्चन परिवार ने एक फैमिली फोटो के लिए साथ पोज दिया था. ऐश्वर्या राय और आराध्या ने अकेले ही पोज दिया. हालांकि, कपल अफवाहों को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं.

Exit mobile version